रायगढ़:112 का स्टॉफ ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे होगी सुरक्षित~यहां के थाने में खानापूर्ति की कार्यवाही~आरोपियों के हौसले बुलंद~जानिए क्या है~मामला
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..98279-50350
छाल थाना प्रभारी की कार्यशैली और एथलपन से क्षेत्र के आमजनता तो परेशान हैं… वहीं अपने आप को सुरक्षित तक नहीं समझते पुलिस पेट्रोलिंग 112 के कर्मचारी,
ये घटना-अब क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना गया है..
112 के चालक से मारपीट मामले में आरोपियों पर नीचे पढ़िए…..
क्या है~पूरा मामला…..
रायगढ़ से लगे हुए छाल थाना क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों द्वारा बताया गया कि 10 नवंबर को 112 वाहन का चालक सचिन कुमार राठौर निवासी कूड़ेकेला द्वारा छाल थाना में लिखित शिकायत में उनके द्वारा लिखा गया कि ग्राम तरकेला निवासी छोटू पठान उसे फोन के माध्यम से बात करके घर से अपने बाईक में बैठाकर कूड़ेकेला हाईस्कूल मैदान ले गया।
जहां पहले से ही हाटी निवासी मदन पटेल मौजूद था,जिसके बाद छोटू पठान और मदन पटेल द्वारा बोला गया कि तू थाने का 112 वाहन चलता है,और शराब और जुआ की मुखबिरी करके पकड़ाता है,यह बोलकर गली गलौज कर मारपीट करने लगे जिसके बाद सचिन राठौर द्वारा अपनी जान बचाकर अपने घर भाग गया-
जहां फिर छोटू पठान और मदन पटेल उसके घर पहुंचे, जिसमें सचिन राठौर अपने आप को बचाने के लिए कुदमुरा भाग गया,वही इस घटना की जानकारी छाल पुलिस को पता चली जहां,पुलिस द्वारा सचिन राठौर को छाल थाना लाया गया…जिसमें छाल थाना प्रभारी द्वारा 112 वाहन चालक के साथ हुए इतनी बड़ी घटना पर महज खानापूर्ति करते हुए 115(2), 296, 3(5),351(2) BNS की धारा पर कार्यवाही किया गया जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना की जब 112 वाहन का चालक ही सुरक्षित नहीं उस पर हुई मारपीट की घटना पर आरोपी खुलेआम घूम रहे है..अगर कोई भी क्षेत्र में हो रही घटना की जानकारी देगा~इस घटना को देखकर लग रहा है~कि छाल थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले काफी बुलंद है~थाना प्रभारी का इन पर काबू नहीं है, या फिर शायद मामला कुछ और ही है~जिससे कि आरोपी अपराध करके के बाद खुलेआम घूम रहे है।
7 नवंबर को पुलिस ने युवा पर की थी कार्यवाही….
आपको बता दे की 7 नवंबर को छाल थाना क्षेत्र के हाटी गांव में जुआ एक्ट अपराध संख्या 0202/24 पर कार्यवाही हुई थी जिसमें मदन पटेल पर भी जुआ एक्ट लगा था जिसके बाद 112 के वाहन चालक सचिन कुमार राठौर पर छोटू पठान और मदन पटेल के द्वारा कही ना कही प्लान बनाकर छाल थाना में अपना दहशत बनाने के लिए मारपीट के घटना को अंजाम दिया गया जिससे छाल पुलिस स्टॉफ में उनका खौफ बना रहे…बहरहाल रायगढ़ के तेज तर्रार एसपी दिव्यांग पटेल इस समाचार के बाद क्या एक्शन लेते हैं!