वित्त मंत्री ओपी के प्रयासों से लगातार हो रहे विकास कार्य…
रायगढ़ विधानसभा में सड़क निर्माण के लिए 2024-25 के अनुपूरक बजट में 13 सड़कों के लिए 13 करोड़ 51 लाख रुपये की स्वीकृति
रायगढ़:वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की पहल पर रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट में 13 प्रमुख सड़कों के लिए कुल 13 करोड़ 51 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। सड़क निर्माण कार्यों से विभिन्न गांवों और कस्बों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सकेगी। क्षेत्रीय यातायात सुगम होगा साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिल सकेगी।
13 स्वीकृति सड़को में कोलाईबहाल से मानकेशरी मंदिर, लोहरसिंग से बिजना, सूरजगढ़ पडीगांव से तेलीपाली, कोतासुरा से लंकापाली, केसाईपाली से सोडेकेला, कठानी से लोहाखान,नवापाली पंचायत भवन से नवापाली बीय, बरमकेला मुख्य मार्ग से ग्राम मौहापाली होते हुए बुलमपुर,महुआपाली से पुलमपुर,मचिया कलमी मार्ग से सुद्धपाली पहुंच मार्ग,बारालोली से रायपाली, लोहाखान से झिल्गीटार, रायगढ़ पुसौर से सुकुलमवली तक की सड़के शामिल है। सड़को की लंबाई 1 किमी से लेकर 3 किमी तक है।
लंबे समय से इन सड़को के निर्माण की मांग रही है। बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सुविधाएं और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित होगी।इन सड़कों के निर्माण से न केवल शहर और गांवों के बीच संपर्क बेहतर होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
इसके अलावा स्थानीय नागरिकों को रोज़मर्रा की यात्रा में सुविधा मिलेगी और इससे क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिलेगा…