Blog

CG:शिक्षा के मंदिर में”जन्मदिन पर बच्चों को मुर्गा भात की पार्टी…देखिए वीडियो

रायगढ़।शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़ से लगे धरमजयगढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को विद्या के मंदिर कहा गया है,और शिक्षा के जिस मंदिर में मां सरस्वती की पूजा होनी चाहिए वहां शिक्षक अपने जन्मदिन पर बच्चों को मुर्गा भात का पार्टी दे रहे हैं,, स्कूल के शिक्षक एक तरफ जहां शिक्षा विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं!

वहीं शिक्षा के मंदिर की गरिमा को तार तार किया जा रहा है.विद्या का मंदिर यानी आप आसानी से समझ सकते है!कि मंदिर में दारू मुर्गा और मादक पदार्थों के सामानों पर पूर्णतः प्रतिबंध है!ऐसे में स्कूल में चिकन पार्टी करना कितना सही है ये एक गंभीर विषय है!आपको बता दें एचएम के जन्मदिन पर मुर्गा पार्टी का एक मामला सामने आया है!

यह मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड का है! जहां जबगा के प्राथमिक शाला में स्कूल के हेड मास्टर ने अपने जन्मदिन की खुशी में मध्यान भोजन में बच्चो की थाली में चिकन परोसा और अपने जन्मदिन का जश्न मनाया वहीं मामले की जानकारी जब स्थानीय मीडिया को हुई तो स्कूल के शिक्षको ने स्वीकार तो किया कि यह गलत है!लेकिन जन्मदिन था और सभी का मन चिकन खाने का था।

इसलिए स्कूल के मध्यान भोजन में ही चिकन शामिल कर दिया गया.वहीं इस मामले के सामने आने के बाद ग्रामीणों का कहना है!कि देश का भविष्य बनाने वाले जिम्मेदार लोग जब शिक्षा के मंदिर में चिकन का स्वाद लेंगे तो यहां से निकलने वाले नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होना तय है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!