आखिर क्यूं छाल थाना स्टॉफ का रात को कराया गया मेडिकल…जानिए बैच नंबर और डॉक्टर के पर्चे में क्या लिखा है…पढ़िए अंदर की खबर
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279~50350
छाल पुलिस पर कोयला लोड गाड़ियों से वसूली के आरोप, देर रात आरक्षकों का मुलाहिजा
नशे में गाड़ियों से अवैध वसूली की शिकायत…सूत्र
छाल थाना पुलिस के चार सिपाही चोटिल”
क्या है~पूरा मामला>>>>
रायगढ़।एसईसीएल की छाल माइंस में देर रात विवाद इतना बढ़ गया की चार पुलिस वाले हुए चोटिल,,स्थानीय पत्रकार व सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात्रि खेदापाली धूलचौक के पास बायपास मार्ग में खूब विवाद बढ़ा,उन्होंने आगे बताया कि कोयला लोड वाहनों से पुलिस आरक्षकों द्वारा शराब के नशे में अवैध वसूली की जा रही थी।आला अफसरों तक यह शिकायत पहुंची तो देर रात 4 आरक्षकों का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया-जिसमें छाल थाना के चार स्टॉफ एक हवलदार तीन सिपाही बैच नंबर 356, 872, 872 और 673 को मध्य रात्रि 1:50 बजे छाल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में लेजाकर मेडिकल कराया गया।