Blogछत्तीसगढ़

CG:ठंड में इस जिले के छात्र छात्राओं को मिली सजा ?

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

कड़कड़ाते ठंड में सूरजपुर जिले के छात्र छात्राओं को मिली सजा…

स्कूल का समय घटाने के बजाय बढ़ाने का जारी हो गया आदेश

रायगढ़/छत्तीसगढ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग तो ठंड से पूरी तरह ठिठुर रहा है। लिहाजा मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, बलरामपुर,जशपुर सहित कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

जारी आदेश में स्कूलों के समय में कटौती की गयी है,ताकि बच्चों को ना तो सुबह स्कूल जल्दी आना पड़े और ना देर शाम स्कूल से लौटना पड़े। लेकिन सूरजपुर में गजब हो गया। कलेक्टर ने ठंड की वजह से स्कूल के समय में कटौती के बजाय बढ़ा दिया है।

ठंड में 9.45 बजे से स्कूल का होगा संचालन
अब समझ नहीं आ रहा है कि सूरजपुर के बच्चों को ठंड में सहूलियत दी गयी है, कि उन्हें सजा मिली है। इससे पहले सचिन त्रिपाठी की अगुवाई में संयुक्त शिक्षक संघ ने ठंड के मद्देनजर शाला के समय में बदलाव को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। सचिन त्रिपाठी ने मांग की थी, कि ठंड के मद्देनजर स्कूल के समय में कटौती करते हुए सुबह 10.30 बजे से 3.30 बजे किया जाये। लेकिन कलेक्टर ने संघ की मांग तो छोड़िये पूर्व से प्रचलित स्कूल के समय में और बढोत्तरी कर दी।

सूरजपुर में सुबह 10 से 4 बजे तक था समय निर्धारण
सूरजपुर में कलेक्टर के ही अनुमोदन पर स्कूल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे किया गया था। 18 नवंबर को जारी अपने ही अनुमोदित आदेश को कलेक्टर ने आज बदल दिया है। नये आदेश में शाला का समय सुबह 9.45 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। कमाल की बात ये है कि आदेश में समय बदलाव की वजह से ठंड को बताया गया है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि ठंड में स्कूल का समय कम किया जा रहा है, तो फिर सुविधा के नाम पर शाला के समय में बढोत्तरी क्यों कर दी गयी।

संयुक्त शिक्षक संघ ने 10.30 बजे से स्कूल संचालन की मांग की थी
ठंड के मद्देनजर संयुक्त शिक्षक संघ ने 29 नवंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के समय में बदलाव की मांग की थी। जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने स्कूली बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए सुबह सुबह 10 बजे के बजाय 10.30 बजे करने और शाम 4 बजे से घटाकर 3.30 बजे करने की मांग की थी।

लेकिन संघ की मांगों पर विचार करने की बात छोड़िये कलेक्टर ने अपने ही दिये पूर्व आदेश को बदलकर स्कूल का समय बढ़ाते हुए सुबह 9.45 से स्कूल संचालन का आदेश जारी कर दिया।

कहां कितने बजे से स्कूल हो रही है~संचालित

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर – 10.30 से 3.30 बजे तक
जशपुर जिला में स्कूल समय- 10.30 से 3.30 बजे तक
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला – 10 बजे से 4.00 बजे तक
बलरामपुर जिला में समय- 10 बजे से 4.00 बजे तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!