अब सम्बलपुरी तक पहुंचे भू-माफिया जेसीबी से हरे भरे पेड़ों को कर रहे~दफन
एसडीएम से शिकायत करने पहुंचे वन समिति के सदस्य>>>आगे पढ़िए न्यूज मिर्ची
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।सम्बलपुरी गांव में तेजी से हो रही प्लाटिंग में हरे भरे पेड़ों की बलि दे दी जा रही है। समतलीकरण के दौरान बिना अनुमति के पेड़ों को जेसीबी से उखाडक़र जमीन में दफन कर दिया जा रहा है।वन समिति का विरोध काम नहीं आया तो अब उन्होंने एसडीएम रायगढ़ से शिकायत कर न्याय मांगा है।
शुक्रवार के दिन एसडीएम को शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सम्बलपुरी स्थित पूजा ढाबा के बगल में भू समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत आने वाले बड़े वृक्षों का जेसीबी मशीन उखाड़ दिया जा रहा है।
तथा जमीन में दबा दिया जा रहा है।जिसमें विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधे दफन हो जा रहें हैं। उक्त ग्राम में स्थित वनदेवी के बगल में भी मशीन से वृक्षों को उखाड़ कर उसे जमीन में दबा दिया जा रहा है। वहीं झौहाढोढ़ा डोंगरी में भूमि समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत आने वाले बड़े वृक्षों को जेसीबी मशीन से उखाडक़र उसे भी जमीन में दबा दिया जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए शिकायती आवेदन में बताया गया कि हरे भरे पेड़ों की बिना अनुमति किए जाने से ग्रामवासी को एवं वन समिति को आपत्ति है। सम्बलपुरी वन समिति अध्यक्ष शौकीलाल निषाद ने बताया कि गांव की हरियाली को जमीन में दफन करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
भूगोल बदल रहे भू माफिया
जिले में भू माफियाओं ने शहर से लगे गांवों में भी भविष्य का रायगढ़ बसाने के लिए पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिससे मुख्यालय से लगे गांवों में भूगोल तेजी से बदल रहा है और प्लाटिंग करने के लिए हरे भरे पेड़ों की बलि देकर हरियाली छिनी जा रही है। सम्बलपुरी में भी ऐसी ही शिकायत सामने आई है।