Blog

CG:वाट्सअप ग्रुप मे मैसेज वायरल…से मचा इस जिले में बवाल”सारे भाईजानो के नल कनेक्शन काट दो…आगे पढ़िए अन्दर की न्यूज़…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

CMO के फरमान के बाद मचा बवाल..!

कार्यवाही नही होने से आक्रोश…..

रायगढ़..पेंड्रा गौरेला मरवाही…/ नारायण साहू सी एम ओ नगर पालिका गौरेला के द्वारा एक समाज विशेष के खिलाफ वाट्सअप ग्रुप में मैसेज पोस्ट किया,स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक……

जिसके खिलाफ मुस्लिम समाज के अलावा और समाज के लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी सभी को ज्ञापन सौंप कर सी एम ओ नारायण साहू के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।

जिससे शहर के अंदर किसी प्रकार की कोई शांति व्यवस्था खराब ना होने पाए लेकिन अभी तक पुलिस अधिक्षक महोदया के द्वारा कोई कारवाई सी एम ओ नारायण साहू के खिलाफ नहीं की गई है , जिससे मुस्लिम समाज एवं बाकी समाज के लोग भी जनप्रतिनिधि सभी एक सुर में कहते हुए नजर आ रहे हैं।

नारायण साहू के खिलाफ आखिर कारवाई करने में प्रशासन क्यों देरी कर रहा है जिसको देखते मुस्लिम समाज के मुतवल्ली एवं सभी पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने लेटर पेड में पुलिस अधिक्षक महोदया के नाम फिर से ज्ञापन दिया है और सी एम ओ नारायण साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई की मांग की है साथ ही कार्यवाही नही होने पर कोर्ट जाने की बात कही है।

कारवाई नही होने की स्तिथि में नगर पालिका गौरेला का घेराव भी किया जा सकता है कारवाई की मांग करने वालों में मुस्लिम समाज गौरेला पेंड्रा के मुतवल्ली पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान कांग्रेस जिला महामंत्री निलेश साहू अफजल खान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक ब्लाक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अख्तर अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला,

अध्यक्ष सूफियान अंसारी मुस्लिम आवाम कमेटी पेंड्रा साथ ही राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने अपने इंटक परिवार की ओर से सी एम ओ नारायण साहू के खिलाफ कारवाई की मांग की है कारवाई नही होने पर एक सप्ताह में इंटक संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका गौरेला का घेराव करने की बात कही गई है।

अब सोचने वाली बात ये है कि जब माननीय उच्च न्यायालय का आदेश है कि इस प्रकार की कोई भी बयानबाजी या सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले के खिलाफ तत्काल fir होनी चाहिए उसके बाद इस मामले को इतना क्यों खींचा जा रहा है आखिर किसके दबाव में प्रशाशन कारवाई नही कर रहा है।

जबकि ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सी एम ओ नारायण साहू जब से गौरेला नगर पालिका का कार्य भार संभाला है तब से विवाद ही हो रहा है जिसका ताजा मामला भाजपा के जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर से हुआ जिसके बाद सारे पार्षद ने कलेक्टर को शिकायत की नगर पालिका की अध्यक्षा को किसी ने निकाय में बैठते नहीं देखा बिना pic परिषद के टेंडर लगाना जो नियम विरुद्ध हैं।
इसके बाद दीपावली पर पूरे दुकान दारो से विवाद इतना सब कुछ होने के बाद भी सी एम ओ नारायण साहू को किसी की परवाह नहीं और एक समाज विशेष को लेकर यह पोस्ट करना कि सारे भाई जानो का नल कनेक्सन काटो जिनका टेक्स नहीं पटा है।

ये सोचने का विषय है ..? कोई प्रशासनिक अधिकारी इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है , जिससे शहर के अलावा जिले का प्रदेश का माहौल खराब होने की संभावना बन रही है ! और पुलिस कप्तान ने  अभी तक कारवाई करने में देरी कर रही है आखिर ऐसा कौन सा दबाव है बाहर हाल अब इस मुद्दे को लेकर जिले सभी राष्ट्रीय पार्टी के नेता भी खुलकर सामने आ चुके हैं और सी एम ओ के खिलाफ कारवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं देखना दिलचस्प होगा कब तक कारवाई होगी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!