भाजपा नेता आशीष ने कहा~डेंगू से सूरज सहित तीन असामयिक मौत के जिम्मेदार…निगम प्रशासन ,सरकार व स्वास्थ्य विभाग…."/>
Blog

भाजपा नेता आशीष ने कहा~डेंगू से सूरज सहित तीन असामयिक मौत के जिम्मेदार…निगम प्रशासन ,सरकार व स्वास्थ्य विभाग….

जिला प्रशासन की कागज में सक्रियता से नही थमेगा मौत

रायगढ़।पूर्व पार्षद,भाजपा नेता आशीष ताम्रकार ने कहा कि एक माह में तीन सौ से ज्यादा डेंगू के मरीज होने के बाद भी जिला प्रशासन व नगर निगम आज भी उदासीन है, केवल कागज में सक्रियता का ही कारण है की हमने अपने शहर के तीन लोगों को खोया है । इतने दुःखद घटना होने के बाद भी डेंगू से लड़ने की कोई ठोस पहल नही है,नगर निगम के अधिकारी लाचार नजर आ रहे तो निगम के बड़े जनप्रतिनिधि प्रदेश सरकार जैसे ही बस जनता को धोखा दे रहे है,शहर के मध्य के वार्डों में ज्यादा मरीज होने के बावजूद सही कारणों पर अब भी पर्दा डाल रही,बाहर से साफ दिख रही मध्य वार्ड वास्तव में अंदर से बजबजाति नाली का फैलाव है । पार्षद जनता की वाहवाही लेने के लिए नाली को ऊपर से सड़क बना के ढंक दिए है जिससे सही तरीके से नाली की सफाई नही हो रही। डेंगू का हॉटस्पॉट माने जाने वाली वार्ड 12 में स्थित लाल टँकी की सही सफाई न होना व टँकी का उपयोग न होने के बाद भी उस जगह का कोई दूसरा उपयोग न करने कारण ही है की वहां अधिक मात्रा में डेंगू के मच्छर पनप रहे, यदि अब भी प्रशासन कोई ठोस कार्य न करे और डेंगू मरीज के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग उचित व्यवस्था न करे तो ऐसे में और भी गम्भीर स्थिति उतपन्न होगी,जनता आंदोलित होने को मजबूर होगी जिससे सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!