Blog

कल दोपहर 12:00 बजे सर्व समाज की आवश्यक बैठक बुलाई गई….

नगर में विकराल रूप ले चुके डेंगू को लेकर जनता में भारी आक्रोश

बैठक के पश्चात सर्व समाज जाकर जिलाधीश से करेगा मुलाकात

रायगढ़:नगर में प्रतिवर्ष डेंगू की बीमारी अपना कहर बरपाती है और यह सभी जानते हैं। उसके बाद भी संवेदनहीन जिला प्रशासन निगम प्रशासन या जनप्रतिनिधियों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता। जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है। हर वर्ष डेंगू से नगर वासियों को अपनी जान गवानी पड़ती है और इसका सही उपचार और जांच आदि की कमी के कारण लोगों को बाहर जाना पड़ता है। जिससे मानसिक और आर्थिक परेशानी से भी जूझना पड़ता है। वर्तमान में नगर में डेंगू विकराल रूप ले चुका है और डेंगू से बहुत लोगों की मौतें भी हो गई है। इसको लेकर पूरे नगर में शोक का माहौल है साथ ही प्रशासन और निगम के उदासीन रवैये को देखते हुए जनता में भारी आक्रोश भी है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए और डेंगू की गंभीरता को लेकर कल 21 सितंबर गुरुवार को दोपहर 12:00 अग्रसेन भवन में सर्व समाज की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। बैठक का उद्देश्य डेंगू से हो रही मौत और इस बढ़ रहे डेंगू पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना है। रायगढ़ के प्रदीप गर्ग,आशीष ताम्रकार,गौतम अग्रवाल ने सभी नागरिकों से एवं डेंगू से पीड़ित परिवारों से आग्रह किया है कि आप इस बैठक में अवश्य आए और हो रही समस्या के बारे में जानकारी दें एवं सुझाव दें की इसके लिए तत्काल कैसे क्या प्रयास किया जाए। बैठक की जानकारी देते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया,प्रवीण द्विवेदी, आशीष यादव ने बताया कि 12:00 बजे बैठक बुलाई गई है। बैठक के पश्चात सभी सीधा कलेक्ट्रेड जाएंगे एवं जिलाधीश से मिलकर तत्काल कोई ठोस कदम उठाने की और डेंगू संबंधित सुविधाओं की मांग करेंगे। तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन भी करने की संभावना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!