Blog

डेंगू को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में हुई आपात बैठक आयोजित,
विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने की आयुक्त से मुलाकात!


रायगढ़-शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर विधायक प्रकाश नायक, महपौर ,सभापति,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस पार्षदों एल्डरमेन एवम कांग्रेस पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई।जिसमे शहर के वार्डो में दवा छिड़काव,फॉगिंग मशीन खरीदी के साथ ही अतिरिक्त सफाईकर्मियों की व्यवस्था को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।वही इस समस्या को लेकर विधायक की अगुवाई में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं पार्षदगण द्वारा निगमायुक्त कार्यालय में आयुक्त से इस संबंध में चर्चा करते हुए शहर में डेंगू से बचाव को लेकर हो रहे संसाधनों के अभाव से अवगत कराते हुए जल्द इसकी पूर्ति की मांग रखी गई।

आयुक्त के साथ हुई सार्थक बैठक,उठाएंगे ठोस कदम

गौरतलब हो कि नगर निगम सफाईकर्मियों के हड़ताल में जाने की वजह से शहर की सफाई व्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हुई है।जिसका दुष्प्रभाव शहर में डेंगू के रूप में देखने को मिल रहा है।वही डेंगू से निपटने विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में कांग्रेस पार्षद मंडल द्वारा निगमायुक्त से मुलाकात की गई।जिसमे निगम में उपलब्ध फॉगिंग मशीनों की एवम स्प्रे मशीन की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाओं की खरीदी एवम वार्डो में सुबह शाम दवाओं के छिड़काव को लेकर सार्थक चर्चा की गई।


इनकी रही उपस्थिति
आयोजित बैठक में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,सभापति जयंत ठेठवार,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला,शाखा यादव,विकास ठेठवार,दीपक पांडे,विनोद महेश,श्रीमती रुक्मणि साहू,श्रीमती रंजना कमल पटेल,श्रीमती,संजय चौहान,रमेश ,विनोद महेश,गौतम महापात्र,चंद्रशेखर चौधरी,अमृत काटजू,दयाराम धुर्वे,संजय चौहान,विमल यादव,नारायण घोरे,राकेश पांडे,सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!