Blog

एकादशी उद्यापन क़ो लेकर रेड क्वीन में हुई बैठक…श्रीमती महमिया

रायगढ़।महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन रेखा महमिया ने मीडिया को बताया कि-बैठक में सर्वसम्मति से एकादशी उद्यापन के लिए स्थान रेड क्वीन का चयन हुआ है।एकादशी उद्यापन क़ो लेकर हर्ष टेंट,अजय कैटर्स क़ो किया गया है,खाने के कई स्टाल अलग अलग लगाए जायेगे।जिससे किसी क़ो परेशानी नही होंगी,बैठने की उचित व्यवस्था दी जाएगी जो नंबरिंग सिस्टम से होगाlउचित पार्किंग की व्यवस्था सुधीर रतेरिया के होटल बगीचा में रेड क्वीन के सामने है वहां दी जा रही हैlबारात रानी सती दादी मंदिर से निकाली जाएगी।झांकी मेरठ से आ रही है ,जिस झांकी की छटा चारो और फैलेगी,इसके साथ विशेष आकर्षक होगा!

D j on the wheels l पूरी टीम पूजा व्यवस्था में लगी हुई है।

पूजन सामग्री इकट्ठी की जा रही है, जिसमे से चौकी, हवन कुंड, चुंदरी, गढ़जोड़ा, थाली, लोटा शालिकग्राम ज़ी की प्रतिमा, प्रसाद इत्यादि उद्यापन करने वाले यजमान क़ो दी जाएगी l प्रसिद्ध 51 पंडितो की उपस्थित में वृन्दावन से आये कथा वाचक विष्णु शिवम् पाठक ज़ी के सुमधुर वाणी से एकादशी कथा की जाएगी व मधुर भजनों का आनंद भी होगा l

विदित है कि – पुरे कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में टीम सदस्यों का बहुत सहयोग मिल रहा है। सुनीता अग्रवाल ने बताया कि – तैयारी जोरो से है । लोगो के मन में बहुत हर्ष है , कार्यक्रम क़ो लेकर टीम सदस्य सरोज सोनालिया कोरबा, सीमा सुनीलअग्रवाल लेंध्रा , शीला सारंगढ़,वन्दना बंसल , सुमन सांवड़िया, संतोष रानी सती दादी, रानू मित्तल, शीतल गूंज शीतल बालाजी, ट्विंकल मधुबन सीमा, नीमा जिंदल,पायल पुष्पक मित्तली जिंदल,सरोज नीरू, रेनू,लता , बबिता रते रिया पुरुषो में सुनील भैया लेंधरा , सुभाष चिराग, सुशील मित्तल , पूनम चंद महमिया,भरत सारंगढ़, मयंक पुसौर, कमल सुहागन, गोपाल बाला ज़ी हैंडलूम, नरेंद्र रतेरिया, संजय तायल, अनिल गर्ग,गोलू के साथ अन्य लोगों का सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!