VIDEO- इस जिले के कांग्रेस विधायक सड़क दुर्घटना में…आगे पढ़िए न्यूज़ मिर्ची-24
आनन-फानन में एयर एम्बुलेंस से महाराष्ट्र ले जाने कि तैयारी
रायगढ़/बीजापुर।कांग्रेस के भरोसा यात्रा से एक बड़ी खबर आ रही है।जहां कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी बीती देर शाम सड़क हादसे में घायल हो गये।घटना उस वक्त घटी, जब कांग्रेस विधायक अपने विधासभा क्षेत्र में बाइक से रैली के शक्ल में निकले हुए थे। घटना में कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी के अलावे नगर पालिका उपाध्यक्ष भी घायल हुए हैं।
बीजापुर विधायक भरोसा यात्रा में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे।स्थानीय मीडिया के मुताबिक बीजापुर से भरोसे के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों के साथ मद्देड के लिए निकले थे। इसी दौरान मोदकपाल पास विधायक बाइक से गिर गये।
जहां आने जाने वाले लोगों ने उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से नजदीक अस्पताल लाया गया,तथा चोट लगने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आनन-फानन में एयर एम्बुलेंस से नागपुर ले जाने की व्यवस्था की गई है।उन्हें नागपुर भी ले जाया जा सकता है…!