बारिश की पहली झड़ी आफत बनकर आई…शहर में कई जगह तेज आंधी से पेड़ टूटकर गिरे…देखिए वीडियो
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279-50350
तो वहीं घंटे दो घण्टे की बारिश में शहर की नालियों ओवर फ्लो हुई
रायगढ़।शहर में बीते चार_पांच दिनों से जारी चिल चिलाती गर्मी से बीती शाम कुछ राहत महसूस हुई।हालाकि कि राहत अपने साथ मुसीबत भी लेकर आई।नौ तपा की प्रचंड गर्मी के बीच बीती शाम तेज आधी के साथ भारी बारिश भी हुई।
जिसमें आंधी की वजह से शहर में कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट टूट कर गिर गईं।साथ ही दुकानों और घरों पर लगे टीन शेड तथा बैनर-पोस्टर भी हवा में उड़ गए। इसके साथ ही बिजली भी गुल हो गई।
इस बारिश ने भले ही तापमान को कम किया, लेकिन बारिश के साथ आई अंधड़ के कारण बिजली और यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई।
बताया जा रहा है कि अंधड़ के कारण पेड़ की डंगाले टूटकर बिजली के तारों पर गिर गईं,जिससे बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई। शहर के कई मोहल्लों में बीती रात से ही बिजली बंद है।
बिजली कर्मियों के लिए पेड़ की डगालों 4 के साथ बारिश की संभावना जताई है।मिली जाकारी के अनुसार शहर में तेज आंधी और बारिश से कही कोई जनहानि की सूचना नहीं है।