महाठग शिवा साहू से जप्त की गई करोड़ों की संपत्ति~अब तक इतने आरोपियों को भेजा गया सलाखों के पीछे…पढ़िए न्यूज़
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279-50350
सारंगढ़।जिले के सरसीवा ग्राम रायकोना के एक बढ़ई के बेटे ने रकम दुगुना करने की लालच देकर कयी लोगों से दो करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला महाठग शिवा साहू व उसके साथियों को सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है…
इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सौरभ अग्रवाल द्वारा विगत 9 मार्च 24 को सरसीवां थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि शिवा साहू नि. रायकोना व अन्य आरोपियों के विरूद्ध शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 8 माह पूर्ण होने।
पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 2 करोड रूपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर थाना सरसीवां के द्वारा धारा 420, 406, 409, 34 120 बी भादवि, 6, 10 छग के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 2005 दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था।
विवेचना दौरान शिवा साहू व उसके साथियों के नाम पर अब तक 29 लोगों से करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए के शिकायत प्राप्त हो चुकी है। शिवा साहू के करोड़ो की संपत्ति जब्त कर अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
विदित हो कि 26 जून 24 को आरोपी शिवा साहू, रमेश साहू व सूर्यकांत को दो दिवस की पुलिस रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ करने पर शिवा साहू के एक्सिस बैंक सरायपाली के लॉकर से नगदी रकम एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए, सोने का जेवर वजन 01 किलो 847 ग्राम कीमती करीब 12559600 रुपए, चांदी के जेवर 01 किलो 441 ग्राम कीमती 123900 रूपये जप्त किया गया है।
शिवा साहू के मौपका बिलासपुर स्थित भवन से नोट गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, लैपटॉप, जमीन संबंधी कागजात, चेक बुक, शिवा साहू द्वारा खरीदी गई सोने चांदी के बिल तथा लोगों से धोखा देकर ली गई रकम की बांड पेपर पावती संबंधी कागजात,
शिवा साहू के द्वारा रायपुर में रखे होंडा शाइन मोटर साइकिल व रमेश साहू के ग्राम रायकोना में रखें रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। जिन्हें विधिवत कार्यवाही पश्चात पुन: न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।