राजनीति

संसद:इस मुद्दे के चलते दोनों सदनों में जमकर हंगामा”एक महिला सांसद हुई बेहोश”जुलाई की इस तारीख तक स्थगित.…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें9827950350

बहस से दौरान सांसद फूलो देवी नेताम हुई बेहोश

नई दिल्ली/संसद सत्र के पांचवें दिन NEET मुद्दे के चलते दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कार्यवाही हंगामे के चलते 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में कार्यवाही रुक-रुककर चलती रही।

हालांकि इस बीच NEET मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहीं सांसद फूलो देवी नेताम को चक्कर आ गया। बाद में उन्हें संसद से RML हॉस्पिटल ले जाया गया,

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, सरकार का बचाव करने आए। उन्होंने कहा कि NEET पेपर लीक पर जांच चल रही है।

इसलिए संसद में इस पर बहस नहीं करनी चाहिए। 24 जून से शुरू हुआ संसद का यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। राज्य सभा में पीएम मोदी 3 जुलाई को चर्चा का जवाब दे सकते हैं।

राज्यसभा में बोले सुधांशु- जब भी वे (कांग्रेस) सत्ता में आए संविधान खतरे में था

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- बात सिर्फ आपातकाल की नहीं है। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जब भी वे सत्ता में आए, संविधान खतरे में था।

जब राजीव गांधी सत्ता में आए, तो सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया और वो फैसला शरिया के खिलाफ लग रहा था, तब इस देश की संसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रोक दिया और शरिया को संविधान से ऊपर रख दिया था”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!