छत्तीसगढ़

CG:जिला खाद्य अधिकारी के संरक्षण से बना दर्जनों अवैध राशन कार्ड?

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़/सारंगढ़/बिलाईगढ़~सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत रातों रात दर्जनों राशन कार्ड बन क़र तैयार हो गया,जिसमें सारंगढ़ जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा बना राशनकार्ड पर नोट सीट नहीं चढ़ाया गया है वही लगभग 82 राशन कार्ड में से 20 राशन कार्ड वैध और 62 राशन कार्ड अवैध तरीके से बनाया गया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जनपद CEO एवं राशन कार्ड शाखा ऑपरेटर नें 62 फर्जी राशनकार्ड कैसे बन गया है सोच क़र शिकायत के लिए थाना सारंगढ़ पहुंचे थे। अब सोचने वाली बात यह है कि लगभग 62 अवैध राशनकार्ड बना कैसे, अब सवाल यह उठता है।

कि सारंगढ़ जनपद CEO द्वारा उक्त अवैध राशनकार्ड का नोट सीट नहीं चढ़ाया गया है,

तों राशनकार्ड बना कहाँ से ?

सूत्र – आश्चर्य की बात यह है कि जनपद पंचायत सारंगढ़ की लॉगिन आई.डी.से CEO के नंबर हटा दिया गया था जिससे अवैध राशनकार्ड बनाया जा सके।

कहीं न कहीं अवैध राशनकार्ड का बनना जिला खाद्य अधिकारी के ओर इशारा करता है क्योकि ID पासवर्ड (एडमिन पेनल) जिला खाद्य अधिकारी के पास होता है जहां से लगभग 62 अवैध राशनकार्ड फर्जी तरीके के बनाया गया है। क्या इस धांधली में स्वयं जिला खाद्य अधिकारी है या फिर उनके ऑपरेटर जो हमेशा उनके आई.डी.पासवर्ड के साथ खेलते रहतें है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!