CG- नशे में वर्दी का रौब : थोक व्यापारी से चिल्लर में मांगा टमाटर, मना किया तो दिखाया वर्दी का रौब…व्यापारियों ने घेर लिया,तो नशे में धुत्त आरक्षक जोड़ने लगा हाथ…क्या कहा श्री पटेल ने न्यूज़ मिर्ची 24 से… जानिए
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब के नशे में धुत्त एक आरक्षक को वर्दी का रौब दिखाना उस वक़्त भारी पड़ गया, जब से सब्जी मंडी के व्यापारियों ने घेर लिया, व्यापारियों के गुस्से के सामने आरक्षक तत्काल बैक फुट पर आ गया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। पूरा घटनाक्रम CSEB पुलिस चौकी के बुधवारी बाजार स्थित थोक मार्केट का है। यहां उरगा थाना में पदस्थ आरक्षक अभिजीत पाण्डेय सब्जी खरीदने पहुँचा था।

बाज़ार में टमाटर के भाव आसमान में होने से आरक्षक ने थोक मंडी के व्यापारी से थोक के दाम पर चिल्लर में टमाटर की मांग की। शराब के नशे में धुत्त आरक्षक को थोक व्यापारी ने चिल्लर में टमाटर देने से मना कर दिया गया, फिर क्या था….आरक्षक वर्दी का राैब दिखाते हुए बहस करने लगा। इससे आक्राेशित व्यापारियाें ने सिपाही काे घेरकर हंगामा मचा दिया। इस दौरान वर्दी का रौब दिखा रहा आरक्षक तत्काल बैकफूट पर आ गया और व्यापारियों से हाथ जोड़कर हंगामा नही करने की बात कहने लगा। घटना की जानकारी होते है तत्काल सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया, जिसके बाद किसी तरह नशे में धुत्त आरक्षक अभिजीत पांडेय को मौके से हटाया गया। उधर इस पूरे मामले पर एसपी भाेजराम पटेल ने जांच बिठा दी है।

कहते हैं….एसपी भोजराम पटेल
न्यूज़ मिर्ची से चर्चा में एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि आरक्षक अभिजीत पांडेय और बुधवारी बाजार के थोक सब्जी व्यापारियों के बीच विवाद की जानकारी सामने आई है। जानकारी मिलते ही…कोरबा CSP को आज शाम तक जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है, जांच में जिसके खिलाफ भी गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ कड़ी कारवाई किया जाएगा।




