रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।शहर के कोतरा रोड क्षेत्र में स्थित होटल व्हाइट रोज को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।होटल के बाहर मोहल्ले वासियों का गुस्सा फूट पड़ा।

स्थानीय लोगों का आरोप है~कि होटल में दिन-रात संदिग्ध तरीके से युवक-युवतियों का आना-जाना बना रहता है!!
जिससे पूरे रिहायशी इलाके का माहौल खराब हो गया है।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि होटल प्रबंधन द्वारा बिना किसी ठोस पहचान जांच और नियमों का पालन किए आगंतुकों को ठहराया जा रहा है।
वैभव चौबे ने अपने फेसबुक आईडी से पुलिस से की अपील

वैभव ने आगे बताया कि बताया कि इस होटल के चलते क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है-और परिवार के साथ रहने वाले नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को मानसिक असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।
अनैतिक गतिविधियों के गंभीर आरोप
वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि होटल के बाहर देर रात तक भीड़ लगी रहती है और कई बार संदिग्ध गतिविधियां खुलेआम देखी जाती हैं। इससे मोहल्ले की शांति भंग हो रही है और सामाजिक वातावरण पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार मौखिक शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई!
स्थानीय निवासियों का कहना है
“हम अपने मोहल्ले की शांति और मर्यादा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।
और प्रशासन को सख्त चेतावनी
आक्रोशित नागरिकों और वार्ड प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन और पुलिस को स्पष्ट शब्दों में कहा है~कि यदि होटल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर जल्द रोक नहीं लगाई गई, तो वे आंदोलन के लिए जिम्मेदार नहीं होंगें।तथा स्थानीय लोगों द्वारा चक्काजाम और उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।
फेसबुक आईडी में वायरल पोस्ट के बाद~क्या लिखा भाजपा नेता मनोज शर्मा ने पढ़िए नीचे…


