रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौराभाठा में आयोजित जनसुनवाई को रद्द करने के लिए 14 गांव के ग्रामीण बैठे थे धरने पर उसी दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने हिंसा शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।आरोप है कि दरिंदों ने महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी और उसके साथ बदसलूकी की।
सात आरोपी चिन्हित, पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस जांच में इस शर्मनाक घटना में कुल सात आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है,
जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे।
मुख्य आरोपी कई दिनों से था फरार बताया जा रहा है कि घटना के बाद मुख्य आरोपी चित्रसेन मौके से फरार हो गया था और कई दिनों तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा।पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।बीती रात तमनार थाना क्षेत्र से पुलिस ने मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
हेमू कालाणी चौक से जेल तक पैदल मार्च, जूते की माला पहनाकर ले जाया गया आरोपी
आज दोपहर आरोपी को न्यायालय पेश करने के बाद पुलिस ने हेमू कालाणी चौक में उसे वाहन से उतारा। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी को जूते की माला पहनाई और कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल मार्च कराते हुए जिला जेल तक ले जाया गया।यह कार्रवाई महिला पुलिसकर्मी के सम्मान पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है!!
