रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

महाआरती के दौरान अफरा-तफरी, नशे में धुत युवक ने केलो नदी में लगाई छलांग
रायगढ़।14 जनवरी मकर संक्रांति की शाम रायगढ़ के सामलाई घाट राजा पारा में केलो मैया की भव्य महाआरती आयोजित की गई थी। हजारों श्रद्धालु श्रद्धा भाव से मां केलो की आराधना में लीन थे, तभी अचानक एक नशेड़ी युवक की हरकत ने पूरे आयोजन में हड़कंप मचा दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,युवक नशे की हालत में महाआरती स्थल पर बने अस्थायी शिवलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने अचानक केलो नदी में छलांग लगा दी। नदी में उतरते ही युवक डूबने लगा,जिसे देख मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए कार्यक्रम बाधित हो गया,
डूबते-डूबते बची जान!!
आयोजन समिति की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा….
केलो मैया आयोजन समिति के सदस्यों और घाट पर तैनात स्वयंसेवकों और गोताखोर ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया।काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। समय रहते रेस्क्यू नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

नशेड़ी युवक के बाहर निकालते ही आयोजन समिति ने उसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना के बाद महाआरती कार्यक्रम पुनः शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया।

पुलिस ने नशे की हालत में धार्मिक आयोजन में बाधा डालने और शांति भंग करने वाले युवक को हिरासत में लिया। तथा कोतवाली पुलिस ने दो तीन घंटे युवक को थाना में बैठाकर रखा था..युवक के परिजनों की दखल के बाद पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा!!
