रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 तारीख को समलाई घाट राजा पारा में केलो मैया की 10 वीं भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन केलो उद्धार समिति के तत्वाधान में एवं छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। बुधवार शाम 6:00 बजे से शुरू होने वाली इस महाआरती में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहने की संभावना है।

बीते 9 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम अब शहर की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।
9 वर्षों से जल-पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही केलो महाआरती केलो मैया महाआरती का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जल स्वच्छता का सशक्त संदेश भी दिया जा रहा है।
समिति द्वारा विगत 9 वर्षों से इस आयोजन के जरिए समाज को केलो नदी के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह आयोजन अब एक परंपरा का रूप ले चुका है, जिसमें हर वर्ष श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

11 पंडितों के सानिध्य में होगी विधिवत पूजा, भजन-कीर्तन से गूंजेगा घाट परिसर
कार्यक्रम की शुरुआत जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पंडित बृजेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में 11 पंडितों द्वारा समलाई माता की विधिवत पूजा-अर्चना से होगी। इसके पश्चात घाट स्थित केलो मैया मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ सामूहिक महाआरती संपन्न कराई जाएगी।हजारों श्रद्धालु एक साथ केलो मैया की आराधना कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करेंगे। इसके बाद संपूर्ण घाट परिसर भव्य भजन संध्या में सराबोर रहेगा।

केलो नदी में शिवलिंग स्थापना, हनुमान जी की पूजा और प्रसाद वितरण
इस वर्ष भी केलो नदी में भव्य भगवान शिवलिंग की स्थापना की जाएगी, साथ ही हनुमान जी की भी विधिवत पूजा-अर्चना होगी।महाआरती में शामिल श्रद्धालु पवित्र मन से जल संरक्षण और पर्यावरण बचाने का संकल्प लेंगे।आयोजन के दौरान शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा घाट परिसर में स्टॉल लगाकर मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच एवं केलो उद्धार समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहेगा।
