रायगढ़ केसरवानी महिला समिति ने मनाया पर्यावरण दिवस.….
रायगढ़/ 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी महिला समिति की अध्यक्षा आदरणीया श्रीमती विभा विजय केसरवानी जी के सानिध्य में रायगढ़ केसरवानी महिला समिति ने पुष्प वाटिका, सर्किट हाउस के पास में वृक्षारोपण किया। जिसमें सर्व प्रथम कुल गुरु कश्यप जी की पूजा अर्चना कर आंवला, बेल, आम व पीपल के पौधे रोपित किए गए।
प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती विभा जी व प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती आभा जी एवं वरिष्ठ सदस्य श्रीमती प्रेमदा बाई जी का स्वागत श्रीमती वीणा, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती परमेश्वरी व श्रीमती मीनाक्षी केसरवानी के द्वारा किया गया। श्रीमती विभा जी के द्वारा भी रायगढ़ महिला समिति के सदस्यों को तुलसी का पौधा भेंटकर विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी गई। ये उनके बड़प्पन को दर्शाता है कि उन्हें प्रकृति से कितना लगाव है। तत्पश्चात् रायगढ़ महिला समिति के कार्य कलाप एवं समसामयिक घटना चर्चा की गई और समिति को कैसे मजबूत बनाया जा सके इस पर मार्गदर्शन किया गया और स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सदस्य रहे – श्रीमती अनुराधा केसरवानी, श्रीमती परमेश्वरी केसरवानी, श्रीमती वीणा पाणी केसरवानी, श्रीमती मीनाक्षी केसरवानी, श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, सुश्री वंदना गुप्ता, श्रीमती वंदना केसरवानी, श्रीमती शकुंतला केसरवानी, कुमारी कोमल (रानी) केसरवानी व कुमारी श्रद्धा केसरवानी रहीं और अंत में श्रीमती कमला गुप्ता अध्यक्षा केसरवानी महिला समिति रायगढ़ द्वारा आनलाइन आभार एवं धन्यवाद प्रदर्शित करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी गई।