रायगढ़

SP दिव्यांग ,DSP अभिनव और हेमप्रकाश नायक की सक्रियता से गुम इंसान शिकायत से पहले युवक को ट्रेन से ढूंढ निकाला~पढ़िए न्यूज़ और देखिए वीडियो कहते हैं ~परिजन

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..98279-50350

बेटे के बिन बताए चले जाने पर परेशान मां पहुंची साइबर सेल, सायबर सेल ने महिला के गुम बेटे को चंद मिनटों में ढूंढ निकाला…..

युवक की जांच में रायगढ़ और दुर्ग पुलिस के बीच दिखा कमाल का कार्डिनेशन
रायगढ़।स्थानीय महिला साइबर सेल पहुंचकर डीएसपी अभिनव उपाध्याय को बताया कि उसका बेटा सुबह से बिना बताए कहीं चला गया है,इतनी देर तक कभी बाहर नहीं रहता,महिला को परेशान और चिंतित देख डीएसपी अभिनव ने जल्द उनके को ढूंढ निकाले का आश्वासन दिया और एसपी दिव्यांग पटेल को संपूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पश्चात बिना वक्त गंवाये साइबर सेल ने गुम युवक का मोबाइल डिटेल पर उसका लोकेशन ट्रेस किया गया जो दुर्ग था,डीएसपी अभिनव ने साइबर सेल दुर्ग के  प्रभारी हेमप्रकाश नायक से संपर्क कर गुम युवक की पतासाजी में सहयोग के लिए कहा,करीब 10 मिनट के भीतर ही साइबर सेल दुर्ग की टीम ने युवक को ट्रेन से अपने कब्जे में लिया और साइबर सेल रायगढ़ के पुलिसकर्मियों से बात कराये,गुम युवक की मां वहां खड़ी यह सब देख रही थी।

जिसके बाद वो चिंता मुक्त हो गई,आज महिला, गुम युवक और घर के सदस्यगण जिला पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करने मिठाई लेकर साइबर सेल आये,महिला ने बताया कि उनकर लड़का 12 वीं के बाद आईआईटी की तैयारी कर रहा है!

दुर्ग साइबर सेल…प्रभारी
क्या कहती है…युवक की मॉं
क्या कहते हैं~साइबर प्रभारी

कुछ घरेलु बातों को लेकर डांट फटकार किए थे जिससे नाराज होकर सुबह से कहीं चला गया था,परिवार के सभी लोग काफी चिंतित थे,उन्होंने पुलिस अधीक्षक, डीएसपी साइबर सेल और उनके स्टाफ को तत्काल कार्यवाही पर साधुवाद दिया गया।

साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने परिजनों को कहा गया कि बच्चों से मित्रता पूर्वक व्यवहार रखें एवं किसी प्रकार का भी अनावश्यक मानसिक दबाव ना बनाएं….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!