CG:मां मंगला की बस ने एक परिवार के तीन को लिया अपनी चपेट में”एक बच्ची की मौत”इतने लाख का मुआवजा”बड़ी बहन ठीक पिता अपाहिज~पढ़िए न्यूज़~क्या कहते हैं~परिजन
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…9827950350
क्या कहते हैं…शिव शंकर नायक मां मंगला कंपनी जीएम
रायगढ़।बीते गुरुवार को मां मंगला कंपनी की बस ने सामने जा रहे मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर..जहा चपेट में बाईक के आने से सवार 9 वर्ष की बालिका बच्ची के पिता व बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गये!
जिन्हें स्थानीय लोगों कि मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बताए मुताबिक उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थानांतर्गत ग्राम संबलपुरी निवासी सनातन गुप्ता अपनी बेटी 13 वर्षीय हिना व 9 साल की जयश्री को बाईक में बिठा कर गुरूवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे,रायगढ़ बोईदादर स्थित एक प्राइवेट स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने दो बच्चियों को
मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने घर की ओर संबलपुरी निकला था।इसी दौरान संबलपुरी के पास ही मां मंगला कंपनी की स्टाफ बस कर्मचारियों को लेकर आ रही थी,जिसकी चपेट में सनातन की बाईक आ गई।बस की चपेट में आने से बाईक सवार तीनों घायल हो गये थें….
उन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कालेज हास्पिटल पंहुचाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 9 वर्षीय जयश्री गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी 13 वर्षीय पुत्री हिना गुप्ता को बीती रात इलाज के बाद परिजन अपने साथ घर ले गए,तथा सनातन गुप्ता को गंभीर चोट आने से
रायगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।वही उनके परिजन का कहना है~कि सनातन गुप्ता के हाथ और पांव की हड्डियां टूट गई है,जिसकी वजह से अपाहिज रहकर जीवन यापन करना पड़ेगा…
गुस्सा ग्रामीणों ने मां मंगला कंपनी के खिलाफ हॉस्पिटल परिषद में हल्ला बोल दिया,,,उसी दौरान टीआई प्रशांत राव और उनकी टीम ने ग्रामीणों को समझाइए देते हुए मामले को शांत कराया…तथा मृतिका के परिजनों को तत्काल मुआवजा कंपनी की और से 7 लाख रुपए और इलाज पानी का खर्चा 15000 रूपए दिया गया.!
बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध भादंवि की धारा 304 ए, 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।…
क्या कहते हैं…शिव शंकर नायक मां मंगला कंपनी जीएम
इस मामले में न्यूज़ मिर्ची 24 ने जब मां मंगला के जीएम से बात की तो उन्होंने कहा कि… मृतिका बच्ची के दह संस्कार के लिए एक लाख नगद दिया जाएगा,तथा 7 लाख लिखा पड़ी करके आज दिया जाएगा,और हर महा राशन पानी का 15000,इसके अलावा रायगढ़ की प्राइवेट हॉस्पिटल में सनातन गुप्ता के इलाज का पूरा खर्चा कंपनी द्वारा किया जाएगा,तथा उनके परिजनों के एक आदमी को नौकरी भी दी जाएगी…..