रायगढ़

मीना बाजार लगाने के लिए शासकीय भूमि और राजस्व बढ़ाने के लिए~चुनचुन सिंहा ने ओपी चौधरी से किया निवेदन”एसडीएम से मांगी अनुमति…देखिए आवेदन की कॉपी

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..9827950350

शहर में इस बार तीन मीना बाजार को लेकर चारों ओर चर्चाएं… मून~चुनचुन~तमन्ना

रायगढ़।कला एवं संस्कृति की नगरी में पिछले कई दशकों से अपने श्रवण और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए प्रदेश और आस पास के राज्यों में विख्यात है।आपको बता दे कि इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है,जहां उड़ीसा और रायगढ़ से लगे कई जिलों से भक्तों का  आगमन होता है,और सभी लोग अपने आराध्य का दर्शन कर कृतार्थ होते है।

इस मौके पर आम लोगों के मनोरंजन हेतु विशाल मेला भी आयोजित होता है।यह मेला करीब दो महीने के लिए लगता है जिसका आनंद रायगढ़ जिले के लोगों के साथ साथ आस पास के प्रदेशों के लोग भी उठाते है।इस वर्ष मीना बाजार के संचालक चंद्रकांत एंटरप्राइजेज ने प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी से किया निवेदन,

आप आवेदन की कॉपी देख सकते हैं….

इसके अलावा रायगढ़ जिला प्रशासन से मीना बाजार लगाने की अनुमति मांगी है।आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी चंद्रकांत एंटरप्राइजेज ने रायगढ़ में मीना बाजार लगाया था, जिसे आम लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला था।चंद्रकांत एंटरप्राइजेज ने जिला प्रशासन से 15 जुलाई से 15 सितंबर 2024 तक मीना बाजार लगाने की अनुमति मांगी है,

चंद्रकांत एंटरप्राइजेज के संचालक के अनुसार मीना बाजार में डिजनीलैंड के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के बच्चों और वयस्कों के लिए आधुनिक झूले, सर्कस,विविध प्रकार की दुकानें और क्राफ्ट बाजार लगाया जाएगा। मीना बाजार का समय अपराह्न 4 बजे से रात्रि 10.30 तक रहेगा,श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर मेले का समय पूर्वाह्न 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!