महाठग शिवा साहू केस में दो और गिरफ्तार…

रायगढ़ शहर व जिले कि छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
गौतम बंजारे की रिपोर्ट…
रायगढ़।सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रायकोना के कुख्यात महाठग शिवा साहू को कौन नहीं जानता। आठ महीने में रकम ढाई गुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले इस ठग के मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। सरसीवां पुलिस ने अब शिवा साहू की मां और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दरअसल इस हाई-प्रोफाइल ठगी कांड में पुलिस पहले ही शिवा साहू सहित कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।शिवा द जनरी ग्रुप के नाम पर मासूम लोगों को 8 माह में रकम ढाई गुना करने का लालच दिया गया और करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया।
जांच के दौरान सरसीवां पुलिस ने शिवा साहू के कब्जे से सोना-चांदी, महंगी लग्जरी गाड़ियाँ, जमीन के दस्तावेज, नकद राशि, और कई बैंक खातों को जब्त किया है। न्यायालय ने इन सभी संपत्तियों पर कुर्की का आदेश भी जारी कर दिया है।
अब कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने महाठग की मां चंद्रकला साहू और सहयोगी धर्मेश साहू को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।



