तमनार थाना क्षेत्र के मोहलोई मेले में खुलेआम खुडखूडिया जुआ, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल~क्या कहती है~ टीआई”आखिर नर्सिंग कौन?


रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
तमनार पुलिस के नाक के निचे चला रहा है…खुडखुडिया
मोहलोई मेले में जुए का धंधा बेखौफ जारी, जिम्मेदारों की चुप्पी पर ग्रामीणों में नाराज़गी
कानून व्यवस्था ध्वस्त? तमनार क्षेत्र में मेले के नाम पर खुलेआम जुए का खुला खेल
तमनार थाना क्षेत्र मोहलोई मेले में खुलेआम खुडखूडिया जुआ
रायगढ़।तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित मोहलोई मेले में इन दिनों खुलेआम खुडखूडिया जुआ संचालित होने की जानकारी सोशल मीडिया में सामने आई है।मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी और आसपास के क्षेत्रों से आए लोग शामिल होते हैं, जिसकी आड़ में जुआ का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है।

आश्चर्य की बात…..
आश्चर्य की बात यह है कि यह सब कुछ पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद खुला चलता दिखाई दे रहा है, जिस पर लोगों ने सवाल उठाए हैं!
क्या कहते हैं~स्थानीय ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि मेले में जुए की कई टेबल लगाई गई हैं, जहां दिन—रात पैसों का खेल चल रहा है। इसके कारण युवाओं में जुआ खेलने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, वहीं कई लोग आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत देने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है,जिससे जुआ संचालकों के हौंसले बुलंद हो गए हैं!

नर्सिंग चलाता है~खुडखुडिया?
सूत्रों के अनुसार,जुआ संचालित कराने वाले नर्सिंग,समेत तमनार,घरघोड़ा,धर्मजगढ़,के प्रभावशाली लोग हैं,जिनके संरक्षण में यह अवैध गतिविधि चल रही है।मेले के नाम पर हो रही इस अवैध कमाई ने आयोजकों और प्रशासन दोनों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन द्वारा जुआ प्रकरण पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने तथा उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजने को विवश होंगे।

घरघोड़ा और तमनार के बीच में लगेगा मेला वही चलेगा~खुडखुडिया
ग्रामीणों ने न्यूज़ मिर्ची 24 से कहा कि तमनार और घरघोड़ा के बीच कस्बोरा गांव में दिन रात चलता है-खुडखुडिया जुआ, इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर मेले में चल रहे जुआ पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या कहती है~ टीआई
इस मामले में तमनार टीआई ने न्यूज़ मिर्ची के संपादक से कहा कि कल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जानकारी मुझे भी मिली है,जल्द ही 151 के तहत् कार्रवाई करके नरसिंह को गिरफ्तार किया जाएगा!इसके अलावा आज सुबह से हमारी टीम उसके घर में दबिश दी है,पर वह फरार बताया जा रहा है!








