CG:प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…76 लाख 75 हजार रुपए का अवैध धान जप्त…!” क्या कहते हैं~कलेक्टर

रायगढ़ शहर व जिले कि छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

सारंगढ़ से गौतम बंजारे की रिपोर्ट
रायगढ़।सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में धान की अवैध खरीदी–बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर प्रशासनिक टीम और मंडी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 76 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई है!
जांच कार्रवाई में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि उपज मंडी और सहकारिता विभाग की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों में अवैध परिवहन और भंडारण पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिसके तहत लगातार छापा-जांच अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने साफ कहा है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी केवल वास्तविक एवं पात्र कृषकों से ही उनके वास्तविक रकबे के आधार पर की जाएगी। कोचियों और व्यापारियों द्वारा होने वाले किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे ही कठोर निरीक्षण और कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप बनी रहे।
क्या कहते हैं-कलेक्टर



