
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधी समाज द्वारा आस्था, श्रद्धा और उत्साह के साथ लाललोई पूजन (मकर संक्रांति) का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व 13 जनवरी याने कल मंगलवार को दोनों कालोनीयों में पंजाब की तर्ज पर बड़ी धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा!!

चक्रधर नगर पक्की खोली में वरुणदेव अवतार भगवान झूलेलाल मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। झूलेलाल मंडली के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन को लेकर समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
मंगलवार रात्रि 8:15 बजे होगी पूजा-अर्चना, पल्लव आरती के बाद प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के अनुसार रात्रि 8:15 बजे भगवान झूलेलाल की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजा के पश्चात पल्लव आरती संपन्न होगी, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण रहेगा और बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे।
तिल-गुड़ के आदान-प्रदान के साथ मनाया जाएगा सौहार्द और खुशहाली का पर्व
लाल लोई पर्व को लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को तिल और गुड़ भेंट कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं। पर्व के दौरान पारंपरिक खान-पान, लोकगीत एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर परिवारजन इस पर्व को भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाते हैं!!
नोट-चक्रधर नगर स्थित कच्ची खोली सिंधी कॉलोनी में लोहड़ी पर्व में जलपान की व्यवस्था रखी गई है
