असामाजिक तत्वों की करतूत रात के अंधेरे में लगा दी स्कूटी में आग…..कोतवाली में दी जानकारी कि कार्रवाई की मांग…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।शहर में एक बार फिर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले करने की खबर आई है। इस बार शहर के मधुबनपारा पारा स्थित नावगढ़ी मार्ग की गली में खड़ी स्कूटी को असमाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया। बाद में जब स्कूटी में आग लगने की भनक किसी को लगती तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी।मिली जानकारी में अनुसार बीती रात मधुबनपारा नवागढ़ी मोड़ पर गुलाम जिलानी की दुकान है और वही पर उनका घर भी है जहां वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते है। घर के सामने रोज की तरह उनकी स्कूटी क्रमांक सीसी 13 वाई 2633 खड़ी थी। बताया जा रहा है कि रात में मोहल्ले के ही शरारती तत्वों द्वारा स्कूटी को आग में हवाले किया गया है। फिलहाल वाहन मालिक गुलाम जिलानी द्वारा इस मामले की एक शिकायत कोतवाली में पहुंच कर दिया है। साथ मांग किया है कि इस मामले की जांच की जाए। मोहल्ले के एक युवक बे बताया कि आस पास के घरों में सीसी टीवी लगा है इसकी जांच से स्कूटी में आग लगाने वालों की पहचान हो सकती है। मोहल्ले में इस तरह से घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आगजनी की घटना से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। ऐसे असामाजिक शरारती तत्वों की करतूत से इस बात की भी दहशत है घरों के बाहर खड़ी वाहन सुरक्षित नहीं है।




