छत्तीसगढ़

यीशु धर्म परिवर्तन नहीं परंतु मन परिवर्तन करता है : पा. किशन अंचल
हीरागढ़ में क्रिसमस का पर्व मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ
प्रभु यीशु मसीह को याद करते हुए वचन के पालन के लिए लिया संकल्प

जांजगीर चांपा नवागढ़ स्थानीय स्थित आदर्श ग्राम खेड़ा नवागांव हरदी अमोदा सिउड भैंसमुड़ी हीरागढ़ के सभी प्रिय विश वासियों के द्वारा हीरागढ़ (टुरी) में 25 दिसंबर को क्रिसमस का महा पर्व सभी विश्वासी लोगों के द्वारा मनाया गया प्रभु यीशु मसीह को याद करते हुए एक दूसरे से गले मिलकर उसके सभी तथ्यों एवं वचनों का पालन करते हुए जन्म उत्सव पर बधाइयां दी गई और संकल्प भी लिया
आपको बता दें कि स्थानीय कलीसिया हीरागढ़ में 25 दिसंबर को सर्वप्रथम यीशु मसीह जन्मदिन के पावन अवसर पर सभी विश्वासियो व पास्टर के द्वारा सुबह के समय आराधना कर धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का शुरुआत किया गया और नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा गीत संगीत नृत्य का आयोजन किया एवं अनेकों कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक स्पीच आराधना एवं प्रार्थना एवं अन्य गतिविधियांओ से कार्यक्रम को सफल बनाएं इस क्रिसमस के अवसर पर पास्टर किशन अंचल (एमडीयू ) पास्टर महावीर प्रधान ( शिक्षक) पास्टर युवराज संडे सा संचालक गढ़ की उपस्थिति रही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पास्टर शिवा बेलदार वक्तव्य निभाए उन्होंने बताया कि जिस प्रकार बाइबिल में जीवित वचन के अनुसार कुंवारी मरियम से यीशु मसीह का जन्म हुआ और वह पूरे मानव जाति के लिए उद्धार का कारण ठहरा जो कोई प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करें वह नाश न हो परंतु आनंद जीवन पाए अन्य वचनों का संदेश देते हुए 25 दिसंबर क्रिसमस यीशु मसीह के जन्म उत्सव मैं सब को बधाइयां दी इस अवसर पर संचालक पास्टर किशन अंचल एमडीयू ने बताया कि जिस प्रकार हमारे मानव शरीर के लिए खाना आवश्यक है उसी प्रकार आत्मिक जीवन जिने के लिए हमें बाइबल के वचनों को ग्रहण करना अति आवश्यक है परंतु हमें पापा अपराध ना करते हुए पवित्रताई के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए कार्यक्रम के समाप्ति में सभी युवाओं कन्हैया कश्यप , कार्तिक कश्यप, पवन कुमार, शारदा प्रधान, मासूम, कुसुम कश्यप, रजनी कश्यप ,नैना कुमारी, शीतला, अन्य लोगों के द्वारा वरसीप टीम बनाकर गीत संगीत करते हुए अनंद का सुसमाचार सुनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!