छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ के हुसैन का यूट्यूब पर रिलीज एल्बम इतना बता दे ,, ने लोगों का दिल चुराया ,, (((((Video)))))

” इतना बता दे”  ने लोगों  का दिल  चुराया

रायगढ़।शुक्रवार को होटल मेजबान में पत्रकार वार्ता के आयोजन में  यूट्यूब पर सरवर हुसैन नाम के चैनल पर रिलीज एल्बम सॉन्ग “इतना बता दे” पर चर्चा हुई! पत्रकार वार्ता में इस सॉन्ग के कलाकारों से विचार विमर्श किया गया।आपकी जानकारी के लिए यह  बताना चाहेंगे कि इस सॉन्ग “इतना बता दे” की शूटिंग रायगढ़ में हुई है। इस सॉन्ग में अभिनेता और अभिनेत्री का किरदार रायगढ़ के ही सरवर हुसैन और सिमरन तिवारी ने निभाया है। खास बात ये है की मुख्य किरदार निभाने वाले सरवर हुसैन ने इस गीत को गाया है!सरवर हुसैन की दिलकश  आवाज और उनकी अदाएं काबिले तारीफ , जिन्होंने भी इसे देखा है वे दिल से प्रशंसा कर रहे हैं। इस सॉन्ग को दाऊद हिंदुस्तानी ने लिखा है। यह गीत अभी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म यूट्यूब पर सरवर हुसैन नाम के चैनल पर रिलीज किया गया है,जो अब बहुत  तेजी से वायरल हो रहा है।इस सॉन्ग की बैकग्राउंड में रायगढ़ की सुंदरता और विविधता का शानदार तरीके से फिल्मांकन कर दिखाया गया है।

सॉन्ग “इतना बता दे” में युवा कलाकार सरवर हुसैन और सिमरन तिवारी की जुगलबंदी को लोग काफी पसंद कर रहे है,और इस सॉन्ग की स्टोरी भी काफी लाजवाब है जिसका लोग आनंद ले रहे हैं।आज प्रदेश में रायगढ़ हर  क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है । रायगढ़ के कलाकारों ने रायगढ़ की शान को हरदम बढ़ाया है। यहां के  उभरते कलाकार निश्चित तौर पर भविष्य में देश विदेश में रायगढ़ का नाम रोशन करेंगे।

💥संगीत क्रेडिट💥

-गीत: इतना बता दे
-गायक: सरवर हुसैन
-गीतकार एवं लिरिकिस्ट: दाउद हिंदुस्तानी
-म्यूजिक अरेंजर/मिक्सिंग/मास्टरिंग :गुरुस म्यूजिक लैब

💥वीडियो क्रेडिट💥
-कास्ट: सरवर हुसैन, सिमरन तिवारी, अंजलि मेहर, जय शंकर कुलहारा, नितेश शर्मा, जुनैद साबरी, ओम प्रकाश महिलाने
-डीओपी/निदेशक : दीप्तांशु छडीमाली
-वीडियो एडिटर/कलरिस्ट: डिजी एंड रील प्रोडक्शन
-सहायक  निर्देशक/पोस्टर डिजाइन :राहुल विश्वकर्मा
-स्क्रिप्टराइटर: अतहर हुसैन
-निर्माता: अतहर हुसैन
-सहायक: दुर्गेश यादव, आदित्य डेविड, सरंधर सिंह

💥शुरू से लेकर आखरी तक कदम पे कदम चलने वाले मार्गदर्शन ….सरवर हुसैन के चाचा….मुबस्सिर हुसैन💥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!