रायगढ।जिले के पुसौर थाना शहर के अग्रवाल ज्वेलरी दुकान में बीती रात अज्ञात आरोपीयों द्वारा लाखों के जेवरातों की चोरी का मामला सामने आया है।जानकारी मिलते ही,ads sp सहित csp पटेल और डॉग स्कॉयड मौके पर मौजूद…।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर नगर में थाने से महज कुछ मीटर दूर स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स में बीती रात हुई लाखों रु के जेवरातों की चोरी की घटना घटी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात ज्वेलर्स में सुरंग बना कर अज्ञात चोरों ने इस बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। खास बात यह है,कि घटना स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों द्वारा निकाल लिया और वही थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने ज्वेलरी शॉप में हाथ साफ कर पुसौर टीआई के समक्ष चुनौती पेश की है।वहीं खबर है कि जांच करने पहुंची पुलिस टीम को चोरी से जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे है,जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि पुलिस जल्दी ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी।।