रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस कब खत्म होगा। इस पर छत्तीसगढ़ी नहीं बल्कि पूरे देश की निगाहें हैं। सीडब्ल्यूसी(cwc) की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लौटने के तत्काल बाद सीएम इन-वेटिंग मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली बुला लिए गए हैं. बताया जा रहा है की हाईकमान के बुलावे पर मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हुए है. सूत्रों की माने तो हाईकमान छत्तीसगढ़ में सीएम पर सस्पेंस और कयासों के दौर को खत्म करना चाहता है. इसके मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल को हाईकमान के तरफ से जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं,जबकि टीएस सिंहदेव को दिल्ली बुलाकर उन्हें भी आवश्यक संदेश से अवगत करा दिया जाएगा।
पार्टी आलाकमान छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव में से किसी को भी बहुत ज्यादा नाराज कर खोना नहीं चाहती है. यही वजह है की हाईकमान छत्तीसगढ़ को लेकर कोई भी फैसला दोनों कद्दावर नेताओं के बीच सामंजस बिठाकर ही लेना चाहती है. इसी के मद्देनजर पार्टी हाईकमान ने दोनों नेताओं को साधने कुछ बड़े दिग्गजों को जिम्मेदारी भी दी है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण मसले पर पार्टी हाईकमान महत्वपूर्ण निर्णय लेगी.
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बड़ी संख्या में विधायकों को लेकर दिल्ली में शक्ति प्रदर्शनों के बाद मंत्री टीएस सिंह देव ने बिना किसी हो-हल्ला के करीब तीन दर्जन विधायकों और कुछ मंत्रियों के हस्ताक्षर युक्त एक समर्थन पत्र हाईकमान को सौंपा है. जिसके बाद हाईकमान के सामने इस मामले पर फैसला लेना और ज्यादा पेचीदा हो गया है. लेकिन बावजूद इसके पार्टी जल्द ही इस मसले का हल निकालना चाह रही है और सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे कयासों का दौर यानी सीएम पर स्पेंस खत्म हो सकता है।




