क्राइमछत्तीसगढ़

जूटमिल मार्ग पर स्थित रायगढ़ फ्यूल में युवक ने मचाया हंगामा…आखिर मेरे शहर को किसकी लगी है…नजर…लूट, चोरी,हत्या,डकैती,

रायगढ़।जूटमिल रोड होटल रिलेक्स के बगल में स्थित एचपी के पेट्रोल पंप रायगढ़ फ्यूल में सुबह करीब 9 बजे एक युवक द्वारा 5 सौ के फ़टे नोट को चलाने को लेकर पम्प के कर्मचारियों के साथ मारपीट गाली गलौच करने का मामला सामने आया है।इस मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर बल्लभ गुप्ता द्वारा जूटमिल चौकी में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया गया है।

💥आखिर मेरे शहर को किसकी लगी है नजर💥

रायगढ़ में क्राइम कम होने का नाम नहीं आपको बता दें कि जहां एक तरफ रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा,एडिशनल एसपी लखन पटेल,और सीएसपी योगेश पटेल के निर्देश पर सभी थाना चौकियों प्रभारियों द्वारा हर दिन अपने अपने क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग करवाई जा रही है।उसके बाद भी… लूटपाट,चोरी मारपीट,जैसी घटनाएं आए दिन सुनने में आ रही है..!

इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा 9 बजे एक युवक पेट्रोल डलवाने पहुंचा 100 रु का पेट्रोल डलवाने के बाद एक फ़टे हुए 5 सौ का नोट दिया जिसे पेट्रोल पंप के सेल्समेन ने लेने से मना कर दिया गया। इस पर युवक द्वारा हंगामा करना शुरू कर दिया गया। पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा कई बार समझाने की कोशिश की गई है यह नोट चूहा कतरा हुवा है और यह किसी भी हाल में नहीं चल सकता है। आप दूसरा नोट दो या फोन पे वैगरह से भुगतान करवा दो पर युवक मानने को तैयार नहीं था। उसने गाड़ी को रख लेने कहा इस पर पम्प के कर्मचारियों ने कहा कि हम आपकी गाड़ी कैसे रख सकते है।

कुछ देर बाद युवक बिना पैसे दिए गाली गलौच करते हुए चला गया लेकिन कुछ ही देर में अपने 2 और साथियों को लेकर रायगढ़ फ्यूल पहुंचा और सौ के नोट को फेंक कर देते हुए पेट्रोल पंप को जला देने की धमकी देने लगा। युवक को कर्मचारियों द्वारा काफी हद तक समझाने की कोशिश की गई लेकिन युवक कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। युवक द्वारा पेट्रोल पम्प के मैनेजर के साथ हाथापाई पर भी उतारू हो गया। सारा घटना क्रम सीसी टीवी में कैद हो गया था। युवक द्वारा मारपीट व गाली गलौच की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पेट्रोल पंप के मैनेजर बल्लभ गुप्ता द्वारा जूटमिल चौकी में लिखित आवेदन देकर हाथापाई व गाली गलौच करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।पेट्रोल पंप में इस तरह की घटना को देखते हुए कर्मचारी खौफ में है….

इस मामले में जूटमिल चौकी प्रभारी गिरधारी साव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के मैनेजर की लिखित शिकायत पर मौदहापारा निवासी विक्की महिलाने के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!