Blog
बच्चे को दीए बनाते देख ,आपका दिल भी पसीजा जायेगा…देखें News mirchi-24
दीपावली नजदीक आते ही कुम्हारों के चाक घूमने लगे हैं. ऐसे में बाजार की सजावट भी देखने योग्य होती है.बड़ी संख्या में मिट्टी के दीये बनाने का कार्य कुम्हारों ने शुरू कर दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह खेलने की उम्र में चाक पर मिट्टी के दीए बनाते हुए नजर आ रहा है.





