छत्तीसगढ़रायगढ़

CG:जांजगीर के ट्रांज़िट परमिट पर केराझर-रायगढ़ के तिरुपति कोल डिपो से कोयले का हो रहा था परिवहन…खनिज विभाग ने 4 दिन से 3 लोड ट्रेलरों को पकड़कर खरसिया थाने में किया खड़े,पढ़ें अब तक की क्या कार्यवाही….अभी कहां खड़ी है 3 लोड ट्रेलर 🚚🚚🚚 देखें वीडियो

💥केराझर के तिरुपति कोल डिपो से निकली तीन ट्रेलर जप्त, 3 लाख की पेनाल्टी..अब कोल डिपो की होगी जांच..कोल डिपो में कोयले की अफरा-तफरी जारी…💥

💥खनिज विभाग ने बहुत तेजी से जब्त गाड़ियों का केस निपटाया..💥

रायगढ़।केराझर के कोल डिपो से तीन ट्रेलरों को जब्त करने के बाद खनिज विभाग ने तेजी से केस डिस्पोज भी कर दिया है। तीनों वाहनों को मिलाकर करीब तीन लाख रुपए पेनाल्टी दी गई है।वहीं कोल डिपो की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।खनिज विभाग ने कोयले की अफरा-तफरी करने की सूचना पर केराझर स्थित तिरुपति कोल डिपो से निकली तीन गाड़ियों को जब्त किया।

गाड़ियों में टीपी जांजगीर-चांपा जिले की थी लेकिन कोयला रायगढ़ डिपो से लोड किया गया। इस पर तीनों ट्रेलरों सीजी 13 एल 2195, सीजी 13 एल 1038 और सीजी 13 एल 5058 को जब्त कर लिया गया। प्रकरण पंजीबद्ध करने के बाद बेहद तेजी से मामला निराकृत कर दिया गया। महज एक सप्ताह में कोयले से लोड तीनों वाहन छूट गए हैं। इन वाहनों पर 2.98 लाख का पेनाल्टी किया गया है। साथ ही कोल डिपो की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि डिपो में भारी गड़बड़ी है। कोयले की आवक और जावक का कोई हिसाब ही नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि कोयला चोरी और टैक्स चोरी का बड़ा रैकेट हाथ लग सकता है।

खरसिया थाना प्रांगण में खड़ी है 3 ट्रेलरदेखें वीडियो

पूर्व में भी इस डिपो का नाम सुर्खियों में रहा है। तीनों ट्रेलर अशोक सिंघल, सुरेश कुमार शर्मा और अश्विनी गर्ग के नाम पर हैं। मतलब गड़बड़ी में रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर शामिल हैं। डिपो में चोरी के कोयले को खपाने के लिए जांजगीर-चांपा के टीपी का उपयोग किया जा रहा था।कई डिपो का

💥💥लाइसेंस निरस्त💥💥

इससे पहले खनिज विभाग ने कई डिपो में गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया था। पुलिस ने भी इसी डिपो में कोयला चोरी करते पकड़ा था और 420 का अपराध दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि इस बार भी ट्रेलरों को डिपो के अंदर पकड़ा गया। लेकिन डिपो की जांच सही तरीके से हुई तो बड़ा खुलासा होगा।

💥💥💥मीडिया सहयोगी💥💥💥



💥क्या कहते हैं…चंद्राकर💥

तीनों गाडिय़ों को पेनाल्टी करके छोड़ा गया है। कोल डिपो की जांच के आदेश दिए गए हैं।…

भूपेंद्र चंद्राकर, उप संचालक, खनिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!