शहर प्रभारी आशीष उप्पल की टीम ने अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपी को दबोचा
रायगढ़। कलेक्टर रायगढ भीम सिंह और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल ने अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही करने विभाग को निर्देशित किया है.
आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर प्रभारी आशीष उप्पल को आबकारी नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली कि अम्बेडकर नगर में अवैध महुआ मदिरा की बिक्री हो रही है. आशीष उप्पल ने टीम के साथ तत्काल छापामार कार्यवाही की अम्बेडकर नगर निवासी रोहित भारद्वाज पिता हीरा नन्द भारद्वाज थाना चौकी जूटमिल रायगढ के पास 2-2 लीटर क्षमता की 3 प्लास्टिक बोतलों में भरी कुल 06 बल्क लीटर महुआ मदिरा और बोदाटीकरा निवासी संपत खूंटे पिता संतराम खूंटे थाना चौकी जुटमिल रायगढ़ के पास 42 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में भरी 180 मिली कुल 07.560 बलक लीटर महुआ मदिरा बरामद किया गया |
दोनों प्रकरणों में कुल 13.560 लीटर महुआ मदिरा बरामद की गई. आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया |
आशीष उप्पल आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर के साथ टीम मे आरक्षक जीतेश नायक, प्रवीण जांगड़े , गीता देवी कमल के साथ वाहन चालक मकबूल अली की सराहनीय भूमिका रही.