रायगढ़-खरसिया नगर में जयपुर राजस्थान की तथाकथित नकली मिठाई की खेप की चर्चा दवानल के आग की तरह फैल गया…!इसी बीच चौकी प्रभारी जी. पी. बंजारे को मुखबीर से सूचना मिली की जयपुर राजस्थान से MAHINDRA TRUXO क्रमांक RJ 14 GG 8244 खरसिया गोकुल रेस्टोरेंट(बाबु लाल) पुत्रीशाला रोड़ खरसिया MAHINDRA TRUXO 14 टन कंटेनर नकली मिठाई खरसिया आई है।
आगामी त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन को जांच सुरक्षा हेतु खरसिया चौकी वाहन मय माल चालक परिचायक को लाया गया।
जहां आज 30 अक्टूबर को खाद्य विभाग रायगढ़ से फ़ूड एन्ड सेफ्टी ऑफिसर अंकित गुप्ता तथा श्रीमती सुमन अग्रवाल (नमूना सहायक) तथाकथित नकली मिठाई जांच के नमूने लेने आए तो कंटेनर मे मिलन कम्पनी की बने मिठाई मिला जिसकी सैंपल गवाहो के उपस्थिति चालक परिचालक पुछताछ, दस्तावेज की जांच पड़ताल पश्चात लिए नमूनों का सीलबंद कर जांच हेतु रायपुर लैब भेजने कि आ रही है जानकारी…मिठाई खराब न हो जाए इसके लिए विभाग व्यवसाई को ही मिठाई सुपुर्द किए जाने बाते कहा गया…