Blog

बच्चों को भी कोरोना का टीका: केंद्र सरकार ने दिए एक करोड़ डोज खरीदने के आदेश….आइए जानते हैं….पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी और तीसरी इतने दिन बाद….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

(Aaa)नईदिल्ली।सरकार ने जाइडस कैडिला की कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन ‘जाइकोव-डी’ (ZyCoV-D) की एक करोड़ खुराक खरीदने के आर्डर दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि इस खरीद के साथ ही तीन खुराक वाला यह टीका कोरोना वायरस के खिलाफ जारी राष्‍ट्रीय टीकाकरण अभियान में शामिल हो जाएगा। सरकार के इस कदम से साफ है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में विकसित दुनिया की पहली डीएनए-आधारित कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन (ZyCoV-D) को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

भारत में अब बच्चों को भी कोरोना का टीका जल्द लगेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है। सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला की तीन खुराक वाली वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ डोज खरीदने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही यह वैक्सीन राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में इस महीने शामिल हो जाएगी। शुरुआत में इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी।

एक आधिकारिक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया कि केंद्र जायडस कैडिला को जाइकोव-डी टीके की एक करोड़ खुराक के लिए ऑर्डर दे चुका है, जिसकी कीमत कर को छोड़कर करीब 358 रुपये है। इस कीमत में 93 रुपये की लागत वाले ‘जेट एप्लीकेटर’ का खर्च भी शामिल है। इसकी मदद से ही टीके की खुराक दी जाएगी।

कंपनी के अधिकारियों ने मंत्रालय को बताया कि जायडस कैडिला प्रति माह जाइकोव-डी की एक करोड़ खुराक मुहैया कराने की स्थिति में है। इसके तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है। देश में विकसित यह दुनिया का पहला ऐसा टीका है, जो डीएनए-आधारित एवं सुई-रहित है।

जाइकोव-डी को 20 अगस्त को दवा नियामक (DCGI) से आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने 30 सितंबर को कहा था कि दुनिया का पहला डीएनए-आधारित टीका राष्ट्रव्यापी अभियान में बहुत जल्द इस्तेमाल किया जाएगा। जॉयकोव डी की तीन खुराकें लगेंगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी और 56 दिन बाद तीसरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!