Blog

छत्तीसगढ़ के जिले की एक ऐसी स्टोरी पढ़ने के बाद आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगे…?

🐕जेलर साहेब मेरा कुत्ता भूख से मर जायेगा…🐕

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के जिले की एक ऐसी स्टोरी पढ़ने के बाद आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगे… पुराना मामला आप पढ़ के हो जाएंगे हैरान कुत्ता भी घर का है…सदस्य…सत्य घटना….एक बार तो आंखे आपकी भर जाएगी जरूर पढ़ें पूरी स्टोरी….

जेल के भीतर मैं अपने कार्य मे व्यस्त था…. पेशी जाने के लिए बंदियों की लाइन में खड़ा, एक संभ्रात बुजुर्ग , डबडबाई आंखों से मुझे देखे जा रहा था, मेरी नजर मिलते ही वह मेरी ओर आने लगा ,.. लेकिन एक आवाज ने उसे रोक दिया , …. “क्यो बुढ़ऊ ये जेल है, तेरा घर नही लाइन में खड़े रह……
मैं उसे बुलाता उससे पहले वह पेशी के लिए लाल गेट की ओर रवाना हो चुका था। ..
मैंने नंबरदार से कहा ” ये कौन है इसकी कुंडली लेकर आ”……….
पता चला कि वो बुजुर्ग “हिंदुस्तान जिंक लिमिटिड” के सेवानिवृत्त बड़े अधिकारी है, बेटा अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है , पूरा परिवार दहेज प्रकरण में जेल में निरुद्ध है,
अब उस बुजुर्ग की डबडबाई आंखे बार बार रजिस्टर और कागजो में नजर आने लगी,..
शाम को……पेशी लौटने के बाद उस बुजुर्ग को मैंने बुलवाया,………”
इससे पहले की मैं कुछ पूछता , वह कुछ देर तक फफक फफक कर रोने लगा……”
कुछ देर बाद उसने कहा……..” सर् भगवान ने मेरा गुरुर तोड़ दिया”………….”
उसने बताया कि अपनी ईमानदारी के कारण जीवन भर मैं भगवान के सिवा किसी से नही डरा,……”
लेकिन आज एक झूठे प्रकरण( ???) के कारण मेरा पूरा परिवार जेल में है……
मैने उससे कहा…… ” मैं तुम्हारी पीड़ा तो कम नही कर सकता लेकिन जेल के भीतर क्या मदद कर सकता हु बताओ” ……….”
उसने कहा…… ” सर् हमारा पूरा परिवार जेल में है घर पर हमारा कुत्ता अकेला है उसे बचा लो वो भूखा मर जाएगा साहेब”………
मैंने कहा….. …. ” तुम पूरे परिवार के साथ जेल में हो उनके बारे में सोचो”
उसने कहा ……..” सर् हम कितने भी परेशानी में रहे लेकिन जिंदा रहेंगे, वो भूखा मर जायेगा “
बाद में मेरे प्रयास से इनके जेल से छूटने तक वो कुत्ता जिंदा रहा …………..”
( ये कई वर्ष पुरानी सत्य घटना केरल में एक हथनी के मार्मिक मौत के बाद आज ताजा हो गई ,आज वो बुजुर्ग कहा और किस हालत में है नही पता ) 👇आगे और पढ़ें 👇

छत्तीसगढ़ के जेलर मुकेश कुशवाहा द्वारा बताया गया….!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!