घरघोड़ा

छत्तीसगढ़ में आज ACB की एक बड़ी कार्रवाई”यहां के नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के आगे पढ़िए न्यूज़ 

रिश्वतखोर अफसरों पर एक्शन लिया है….

रायगढ़।अंबिकापुर जिले में एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आज ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रिश्वतखोर अफसरों पर एक्शन लिया है।

इसी कड़ी में एसीबी की टीम ने अंबिकापुर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के, सहा.संचालक और सहा.मानचित्रकार को 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि मो.वसीम बारी के समधी ने वीरेंद्र नगर वाड्फनगर में औद्योगिक प्रयोजन के लिए जमीन के डायवर्सन का आवेदन किया था।

उक्त डायवर्सन के लिए एसडीएम कार्यायल से नगर तथा ग्राम निवेश कार्यायल में अनापत्ति के लिए पत्र प्रेषित किया गया था। यहां पदस्थ सहा.संचालक बालकृष्ण चैहान और सहा.मानचित्रकार निलेश्वर कुमार ध्रुव द्वारा एनओसी देने के नाम 35 हजार रूपये की मांग की गयी थी।

इस मामले की शिकायत पीड़ित मो.वसीम ने एसीबी में की थी। इस शिकायत के बाद आज एसीबी की टीम ने नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में दबिश।

देकर 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते सहा.संचालत और सहा.मानचित्रकार को गिरफ्तार किया गया…एसीबी की इस कार्रवाई के बाद रिश्वतखोर अफसरों के बीच हड़कंम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!