छत्तीसगढ़रायगढ़

निगम के दुकानों का किराया और प्रीमियम राशि जमा नहीं करने वालों को अंतिम 15 दिनों का मौका
0 एमआईसी की बैठक में लिया गया निर्णय

रायगढ़। नगर निगम के विभिन्न काम्प्लेक्स के 67 दुकानों के प्रीमियम एवं किराया राशि जमा नहीं करने वालों को अंतिम 15 दिनों का मौका दिया गया है इसके बाद दुकान निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। एमआईसी की बैठक में निर्णय लिया गया।
महापौर जानकी काटजू की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक शाम 4:00 बजे से शुरू हुई। इसमें शहर के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। सबसे पहले मिट्ठूमुड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए कार्यादेश जारी करने और विभिन्न वार्डों में 15 वें वित्त के तहत पुल पुलिया निर्माण के लिए करीब 2 करोड़ 40 लाख की स्वीकृति दी गई। इसी तरह शहर के 5 जोन में सड़क, आरसीसी नाल, नाली, पुलिया, सामुदायिक भवन चबूतरा आदि के लिए जारी वार्षिक टेंडर प्रक्रिया में नियमानुसार कार्यादेश जारी करने की स्वीकृति दी गई। गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित आवासीय कालोनियों को नियम एवं शर्तों के साथ हस्तांतरण करने की सहमति बनी। नगर निगम में लेखा अधिकारी के संविदा भर्ती के लिए शासन को पत्र लिखने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता के 10 पात्र हितग्राहियों को, मुख्यमंत्री विधवा पेंशन के 2 हितग्राहियों को और विभिन्न पेंशन योजना के 50 हितग्राहियों के आवेदन को स्वीकृति दी गई। न्यू ऑडिटोरियम भवन के रखरखाव, शुल्क वसूली वार्षिक भाड़ा पर देने नियमानुसार स्वीकृति दी गई। 15 वें वित्त के तहत कोतरा रोड थाना चौक, दशरथ पान ठेला चौक, सतिगुड़ी चौक, घड़ी चौक, ढिमरापुर चौक, उर्दना चौक, कयाघाट चौक, चक्रधरनगर चौक, हेमू कालानी चौक, बोइरदादर चौक एवं अंबेडकर चौक में प्रकाश करने हेतु 63 लाख 70 हजार की स्वीकृति दी गई। इसी तरह दीनदयाल कॉलोनी में 42 लाख 70 हजार की लागत से सामुदायिक भवन के एस्टीमेट को अधोसंरचना के तहत शासन को भेजने की स्वीकृति दी गई। अधोसंरचना मद से भुजबधान तलाब फेंसिंग व ब्यूटीफिकेशन कार्य की स्वीकृति दी गई। रिटायर्ड उप अभियंता एसएन अघरिया को संविदा पर नियुक्ति देने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह पूर्व में चिन्हांकित चांदनी चौक के तीन दुकान जेल परिसर दाई ओर प्रथम तल की पांच दुकानें बांयी ओर की 10 दुकानें, मिनी स्टेडियम प्रथम तल 5 दुकानें, मिनी स्टेडियम भूतल दो दुकान, न्यू प्रतीक्षा बस स्टैंड तीन दुकान, रामलीला मैदान दो दुकान एवं न्यू कांप्लेक्स के 37 दुकानें कुल 67 दुकान संचालक ऐसे हैं, जो प्रीमियम और किराया राशि का विधिवत भुगतान नहीं किए हैं, उन्हें अंतिम 15 दिनों के अंदर प्रीमियम व किराया राशि जमा करने की स्वीकृति दी गई। 15 दिनों उपरांत निरस्तीकरण की कार्रवाई की करने निर्देशित किया गया। एमआईसी की बैठक में एजेंडा से संबंधित प्रश्नों के जवाब कमिश्नर श्री एस जयवर्धन ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया, श्री संजय देवांगन, श्री विकास ठेठवार, श्री रमेश भगत, श्री संजय चौहान, श्री रत्थू जायसवाल, श्री प्रभात साहू, श्री राकेश तालुकदार, श्रीमती अनुपमा शाखा यादव, श्रीमती लक्ष्मी मिरी, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री एन उपाध्याय आदि निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button