IPS ट्रांसफर ब्रेकिंग : PHQ में बड़े स्तर पर हुआ बदलाव…. आरके विज को विज को लोक अभियोजन, संजीव शुक्ला CID, आरएन दास को एंटी नक्सल… जारी हुआ आदेश…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के डीजीपी बदलने के साथ-साथ ही PHQ में नये सिरे से जिम्मेदारी का बंटवारा कर दिया गया है। DGPअशोक जुनेजा की जिम्मेदारी संभालने के बाद PHQ में पहली लिस्ट जारी हुई है। आरके विज को वित्त योजना प्रबंध व तकनीकी सेवा , ट्रैफिक, रेलवे से अब डायरेक्टर लोक अभियोजन व संचालक राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला बनाया गयाहै।वहीं प्रदीप गुप्ता को एडीजी वित्त योजना, प्रबंध एवं तकनीकी, ट्रैफिक व रेलवे मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गयीहै। वहीं संजीव शुक्ला को उप संचालक पुलिस अकादमी से उप पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी व नोडल आफिसर चिटफंड बनाया गया है।आरएन दास को सहायक पुलिस महानिरीक्षक भर्ती व चयन से उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आमसूचना व एंटी नक्सल आपरेशन बनाया गयाहै। जबकि विनित खन्ना को उप पुलिस महानिरीक्षक नगर सेना व नागरिक सुरभा से उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन बनाया गयाहै।