पलगड़ा घाट मे अवैध कब्जें से बरसात का पानी रोड पर…कभी भी बड़ी घटना घट सकती है~देखिए वीडियो
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…9827950350
रायगढ़।खरसिया पलगड़ा घाट मे अवैध कब्जे से बरसात का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रोड़ ये मार्ग न्यायधानी और सांस्कृतिक नगरी से जुड़ा है..जो बिलासपुर रायगढ़ रोड से जुडा है..बरसात के मौसम में पहाड़ से पलगढ़ घाट के किनारों में अवैध कब्जे करने वालों ने वहां से पानी की निकासी नहीं कि है..!
जिससे काराण राष्ट्रीय राजमार्ग 49 क्षतिग्रस्त और दुर्घटनाएं को लेकर हमेशा बरसात के समय में सुर्खियों में रहता है,,इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन को की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर..स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है…. उनका कहना है~कि इस अवैध कब्जों के चलते~पहाड़ से बह रहे पानी के साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्ग रोड क्षतिग्रस्त हो रहा है एवं दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.] इसके अलावा
दिन-ब-दिन बी गुनाहों की इस मार्ग पर लहूलुहान हमेशा होते देखा जा रहा है।।अगर ऐसे ही हाल रहा तो राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बुरी तरह से जर्जर हो जाएगा वन विभाग द्वारा पहाड़ के किनारे एक बड़ी नाली बनाएं गयी थी,जिससे बरसात का पानी आसानी से निकल जाए,लेकिन अवैध कब्जे धारीयों ने नाली को बंद कर दिया है…
स्थानीय निवासियों ने आगे बताया कि अवैध कब्जे धारीयों के हौसले इतने बुलंद है~कि प्रशासन भी कार्रवाई को लेकर अभी भी कुंभकरण की नींद में सो रहा है..आने वाले दिनों में ग्रामीण कर सकते हैं बड़ा आंदोलन…