जय झूलेलाल”भारतीय सिंधू सभा जे अध्यक्ष एंड टीम निकली..दौरे पर
रायगढ़।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से विगत दिनों भारतीय सिंधु सभा के लधाराम नैनवानी प्रदेश अध्यक्ष , मुरलीधर शादीजा महासचिव , अशोक नैनवानी संरक्षक , अशोक माखीजा उपाध्यक्ष निकले थें छत्तीसगढ़ के कई जिलों के..दौरें पर
यह उनका था शेड्यूल….
सुबह १०.०० बजे कोरबा ,११.३० बजे १.०० बजे सक्ति २.०० बजे खरसिया ५.०० रायगढ़ इकाई में सिंधी समाज भारतीय सिंधू सभा की इकाइयों के साथ बैठक भाषा , संस्कृति , संगठन बाबत गहन चर्चा विचार विमर्श हुई…
उनके आगमन पर भव्य स्वागत करते हुए उनके साथ रायगढ़ से अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा रायगढ़ अध्यक्ष अजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पत्रकार संतोष पुरुषवानी, देवी हिंदूजा, सोनू चावला, अजय बत्रा, दिलीप आहूजा, दिलीप चावला शामिल हुए…
भारतीय सिंधू सभा छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष लधाराम नैनवानी,महासचिव मुरलीधर शादीजा,उपाध्यक्ष अशोक माखीजा आदि भी शामिल..