CG:यहां के शौचालय में तेंदुआ”वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए..98279-50350
ग्रामीण के टॉयलेट में घुसा था, लोगों ने कर दिया दरवाजा बंद … मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस टीम….
रायगढ़।धमतरी में तेंदुआ ने एक बार फिर धमक दी है,स्थानीय मीडिया ने बताया कि तेंदुआ इस एक ग्रामीण के टायलेट रूम घुस गया,वहीं जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो किसी ने बीना देर किए सूझबूझ से टॉयलेट रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया,वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ सहित वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र की बताई जा रही है, जहां मगरलोड इलाके के परसाबूड़ा गांव कमार पारा में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर बने टॉयलेट रूम घुस गया, जिसे लेकर लोगों में दहशत देखा जा रहा है, वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसके रेस्क्यू में जुट गई है।
बता दे कि धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदुआ इन दिनों लगातार आतंक मचाया हुआ है,एक दिन पूर्व तेंदुआ ने नगरी इलाके के धौराभाठा गांव में एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला था,वहीं घर में एक सो रहे एक बुजुर्ग पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था, फिर एक कुत्ते का शिकार कर उसे उठा ले गया।