
रायगढ़:-बीते दिनों ससुराल में सन्दिग्ध अवस्था मे जली हुई नवविवाहिता की मौत के बाद उतपन्न विवादित स्थिति के मद्दे नजर जिला पुलिस और जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए मृतिका का शव ससुराल और मायके पक्ष के लोगों को देने के बजाए अपने संरक्षण में रखकर उसका अंतिम संस्कार रायगढ़ शहर के कायाघाट मुक्ति धाम में करवाया।इस दौरान दोनों पक्ष के लोग वहां उपस्थित रहे। साथ ही विवाद वाली स्थिति निर्मित न हो यह ध्यान रखने के लिए प्रशासन के द्वारा पुलिस बल को भी लगाया गया था।इस तरह बीते कल तक मृतिका का शव अपने कब्जे में रखकर जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों की सहमति से आज सुबह पुलिस विभाग के थाना प्रभारी चमन सिन्हा,जुटमिल प्रभारी गिरधारी साव,asi सोहन साहू,तथा जिला प्रशासन से SDM युगल किशोर उर्वशा तथा नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर की उपस्थित में कयाघाट मुक्तिधाम में सुबह 11 बजे पूरे विधि-विधान से मृतिका का अंतिम संस्कार सम्पन्न करवाया गया। इसके अलावा बकायदा वीडियों रिकार्डिंग भी करवाई गयी थी…।
💥💥क्या था मामला💥💥
रायगढ़ :ससुराल(अमेरी)में जली नवविवाहिता गर्भवती महिला की 2 दिन पहले देर रात इलाज के दौरान हुई थी मौत…मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेरी में ब्याही गई सेमलिया ( उड़ीसा) की रहने वाली नवविवाहिता गर्भवती युवती की इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई। इसी कड़ी में मृतका की मौत के बाद नाराज मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को जला कर मर देने का आरोप लगाकर उन्हें शव दिए जाने का विरोध कर रहे थे। वही ससुराल वालों का कहना था कि वह हमारी बहू है…अंतिम संस्कार भी हम ही करेगें।।इस बात को लेकर बीते शाम जिला अस्पताल में बेहद विवादास्पद स्थिति बन गई थी। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन को आना पड़ा था… जिसे नियंत्रण में करने के लिए पुलिस और प्रशासन दोनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी…।




