






रायगढ़। शहर के सभी घरों से कचरा लेने वाले स्वच्छता दीदी सफाई कामगार स्वच्छता कर्मी और शहरवासियों के सहयोग से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम मिला है। इससे ही रायगढ़ 3 से 10 लाख की जनसंख्या देश में में 13वां सबसे स्वच्छ शहर और प्रदेश में दूसरा सबसे स्वच्छ शहर बन पाया है।
सोमवार को मेयर श्रीमती जानकी अमृत काटजू के निगम कार्यालय पहुंचने पर एमआईसी सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने आतिशी स्वागत किया। इस दौरान कुछ फूलमाला पहनाकर बधाई दिया। इसके बाद मेयर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता दीदी, सफाई कामगार, निगम अधिकारी कर्मचारी और सबसे अहम शहरवासियों के सहयोग से ही रायगढ़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण पर बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे ही रायगढ़ को सफाई मित्र स्वच्छता चैलेंज में पांचवा स्थान के साथ थ्री स्टार रेटिंग शहर और देश में 13 वां सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इसे कायम रखते हुए हमें नंबर 1 की श्रेणी पर आना है यह सभी के सहयोग और सतत परिश्रम से ही संभव हो सकेगा। इस दौरान उन्होंने सभी शहरवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कमिश्नर श्री जयवर्धन ने स्वच्छता दीदियों को कहा कि रायगढ़ शहर को जो उपलब्धि मिली है। यह स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर कचरा लेने व सफाई मित्रों द्वारा कार्य करने पर यह मिला है। इस दौरान उन्होंने इसी तरह कार्य करते हुए रायगढ़ शहर को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने के प्रयास करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग एमआईसी प्रभारी श्री संजय देवांगन ने स्वच्छता को बनाए रखने और सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग देने के लिए लोगों को जागरूक करने, स्वच्छता के प्रति अभियान चलाने और शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया, श्री विकास ठेठवार, श्रीमती अनुपमा शाखा यादव, श्री रत्थू जायसवाल, श्री संजय चैहान, श्री रमेश भगत, पार्षद श्री श्याम लाल साहू, श्रीमती फूल कुमारी भट्ट व एल्डरमेन श्री वसीम खान सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।
💥💥💥स्वच्छता दीदीयों को मीठा खीलाकर महापौर ने किया सम्मान💥 💥💥
कार्यक्रम में मेयर श्रीमती जानकी अमृत काटजू, स्वच्छता दीदीयों को मीठा खीलाकर सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता दीदीयों के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि एवार्ड मिलने से रायगढ़ शहर की स्वच्छता को बरकरार रखने की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसे स्वच्छता दीदी, सफाई मित्रों व शहर वासियों के सहयोग से और बेहतर कर नंबर 01 पर लाने का प्रयास जारी रहेगा।




