CG:इस विभाग ने की बड़ी कार्रवाई….पढ़ें न्यूज़…..क्या कहते है अधिकारी…..देखें वीडियो
💥💥खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही , चार गाड़ी को किया जब्त💥💥



रायगढ।सारंगढ़ क्षेत्र में बीते रात खनिज विभाग द्वारा कोयले से डंप चार गाड़ियों पर कार्रवाई करने का मामला सामने आया है…प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते रात सारंगढ़ क्षेत्र में खनिज विभाग के उप संचालक बीके चंद्राकर और सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने कार्यवाही करते हुए चार कोयले की गाड़ियों को जप्त कर टिमरलगा बेरियर के पास खड़ा करा दिया है।जिससे कोयला माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है।यह कार्यवाही रात्रि 1 बजे के आसपास खनिज विभाग द्वारा की गई है। वही बताया जा रहा है कि खनिज विभाग रायगढ़ के उप संचालक बीके चंद्राकर बीते रात अपनी टीम के साथ औचिक निरीक्षण पर निकल थे।जहां जांच दौरान कागज़ात को लेकर के उनके द्वारा गाड़ी चालकों से पूछताछ की गई,संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने चार कोयले की गाड़ी को जब्त किया,और आगे की जांच की जा रही है।

















